बजाज पल्सर 125 निऑन BS6 भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 69,997
हाइलाइट्स
बजाज ऑटो ने भारत में पल्सर निऑन को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है. बाइक के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 69,997 रुपए रखी गई है, वहीं इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 74,118 रुपए है. BS6 पल्सर 125 ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत में 6,381 रुपए का इज़ाफा किया गया है और BS6 पल्सर 125 के डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 7,500 रुपए बढ़ी है. BS6 इंजन देने के अलावा कंपनी ने बाइक में ज़्यादा बदलाव नहीं किए हैं. बता दें कि ये अब भी सैगमेंट की सबसे दमदार मोटरसाइकल में एक बनी हुई है.
BS6 बजाज पल्सर 125 के साथ अब फ्यूल इंजैक्शन तकनीक वाला 124.4सीसी का इंजन दिया गया है जो समान पावर जनरेट करता है. ये इंजन 8,500 आरपीएम पर 11.8 बीएचपी पावर और 6,500 आरपीएम पर समान 11 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध कराया है. बजाज ऑटो ने बाइक के साथ प्राइमरी किक फीचर दिया है जो बाइक को क्लच दबाने के बाद किसी भी गियर में स्टार्ट कर देता है. मोटरसाइकल का वज़न अब भी 140 किग्रा है जो इसे 125सीसी सैगमेंट की सबसे भारी बाइक बनाता है.
ये भी पढ़ें : 2020 बजाज डॉमिनार 400 BS6 भारत में की गई लॉन्च, कीमत ₹ 1.91 लाख
बाइक का नाम निऑन इसीलिए रखा गया है क्योंकि मोटरसाइकल की बॉडी पर निऑन कलर का फिनिश दिया गया है जिससे इसे काफी आकर्षक और फंकी लुक मिलता है. मोटरसाइकल को कलर से मिलता निऑन पल्सर लोगो और ग्रैब रेल, पिछले कोल पर 3डी वेरिएंट लोगो और जानदार लुक के लिए ब्लैक अलॉय व्हील्स पर निऑन कलर की पट्टी दी गई है. बजाज पल्सर 125 निऑन को तीन कलर स्कीम - निऑन ब्लू, सोलर रैड और प्लैटिनम सिल्वर में पेश किया गया है. बाइक के ब्लैक और रैड कलर स्कीम के साथ ग्लॉस ब्लैक बेस पेन्ट दिया गया है, वहीं इसके ब्लू कलर को मैट ब्लैक बेस पेन्ट मिला है.