बजाज पल्सर 125 स्प्लिट सीट के साथ ड्रम ब्रेक्स वेरिएंट लॉन्च, कीमत Rs. 73,274
हाइलाइट्स
बजाज ऑटो ने भारत में पल्सर 125 का नया किफायती ड्रम ब्रेक वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 73,274 तय की गई है. मोटरसाइकिल के साथ वैसा ही सीबीएस या कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जो बजाज के 125 सीसी और उससे अधिक क्षमता वाले दो-पहिया वाहनों में दिया जाता है. डिस्क ब्रेक्स की जगह ड्रम ब्रेक देने के अलावा पल्सर 125 में बाजाज ऑटो ने कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है और मोटरसाइकिल लगभग डिस्क ब्रेक्स वाले वेरिएंट जैसी ही है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 80,218 है. त्योहारों के सीज़न में ज़्यादा ग्राहकों की पहुंच में बजाज पल्सर 125 की कीमत को लाने के लिए ये बदलाव किया गया है.
बजाज पल्सर 125 स्प्लिट सीट वेरिएंट को मैट ब्लैक पर निऑन ग्रिन, ब्लैक सिल्वर और ब्लैक रैड रंगों में विकल्पों में पेश किया जाएगा. नई बजाज पल्सर 125 स्प्लिट सीट के साथ 125 सीसी का बीएस6 मानकों वाला डीटीएस-आई इंजन दिया गया है जो 8500 आरपीएम पर 11.6 बीएचपी पावर और 6500 आरपीएम पर 10.8 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. कंपनी ने इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है. बाइक का कुल भार 142 किग्रा है जो इस सेगमेंट की सबसे भारी मोटरसाइकिल में एक है.
ये भी पढ़ें : बजाज पल्सर NS और RS के 160 और 200cc मॉडल नए रंगों में किए गए पेश
फीचर्स की बात करें तो बजाज ऑटो ने पल्सर 125 के ड्रम ब्रेक्स में डिस्क ब्रेक्स वाले सभी फीचर्स दिए हैं. मुकाबले के मामले में भी इस बाइक को दमदार चुनौती मिल रही है और भारतीय बाज़ार में इसका मुकाबला होंडा एसपी 125 और हीरो ग्लैमर जैसी कई बाइक्स से होगा. केटीएम 125 ड्यूक भी बाज़ार में मौजूद है, लेकिन कीमत में यह मोटरसाइकिल थोड़ी महंगी है. पुर्ज़ों के मामले में भी केटीएम 125 ड्यूक पल्सर 125 के मुकाबले काफी दमदार है.