carandbike logo

बेनेली और कीवे ने चुनिंदा मॉडलों की कीमतें Rs. 61,000 तक घटाईं

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Benelli And Keeway Drop Prices Of Select Models By Up To Rs 61,000
बेनेली के लियोनसिनो 500 और 502C और कीवे के K300N की कीमतों में कटौती की गई है. ये कीमतें 8 फरवरी 2024 से प्रभावी हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 8, 2024

हाइलाइट्स

    भारत में बेनेली और कीवे मोटरसाइकिल बेचने वाली कंपनी आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया (AARI) ने चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में बड़ी कटौती की घोषणा की है. दो बेनेली मॉडल और एक कीवे मोटरसाइकिल की कीमतें बदली गई हैं, जो ₹26,000 से लेकर ₹61,000 तक हैं. ये कीमतें 8 फरवरी, 2024 से प्रभावी हैं और मोटरसाइकिलों के सभी रंगों के लिए उपलब्ध हैं.

    Benelli 502 C 2 2023 01 17 T09 09 27 776 Z

    बेनेली ने लियोनसिनो 500 की कीमत में ₹61,000 की कटौती की है, जिससे मोटरसाइकिल की मौजूदा कीमत ₹5.60 लाख से घटकर ₹4.99 लाख हो गई है. इसके अलावा, 502C की कीमत में भी ₹60,000 की महत्वपूर्ण कटौती हो रही है और इसे ₹5.85 लाख (सभी एक्स-शोरूम, भारत) के बजाय ₹5.25 लाख में बेचा जाएगा.

     

    यह भी पढ़ें: 2024 यामाहा FZ-X क्रोम वैरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत ₹ 1.40 लाख

     

    दूसरी ओर, कीवे ने भी अपनी नेकेड मोटरसाइकिल - K300N की कीमत ₹26,000 कम कर दी है. फिलहाल मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत ₹2.55 लाख है; कटौती के बाद इसकी बदली हुई कीमत ₹2.29 लाख होगी.

     

    लियोनसिनो 500 और 502C को ताकत देने वाला समान 500 सीसी पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड मोटर है जो 8,500 आरपीएम पर 46.8 बीएचपी की ताकत और 6,000 आरपीएम पर 46 एनएम टॉर्क पैदा करता है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ वेट मल्टी-प्लेट क्लच से जोड़ा गया है.

    Keeway K300 N edited

    कीवे K300N के लिए, यह 292.4 cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आती है जो 8,750 rpm पर 27 bhp की ताकत और 7,000 rpm पर 25Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. यहां ड्यूटी पर मौजूद गियरबॉक्स 6-स्पीड मैनुअल है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल