carandbike logo

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025: 2025 बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर भारत में रु.21.10 लाख में लॉन्च हुई

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Bharat Mobility Global Expo 2025: 2025 BMW S 1000 RR Launched In India At Rs 21.10 Lakh
2025 एस 1000 आरआर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जबकि पहले की तरह ही 999 सीसी इंजन के साथ पेश किया जाना जारी रहेगी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 18, 2025

हाइलाइट्स

  • बीएमडब्ल्यू ने S 1000 RR को रु.21.10 लाख में लॉन्च किया है
  • बड़े विंगलेट्स, इंटीग्रेटेड ब्रेक डक्ट्स के साथ दोबारा डिजाइन की गई फेयरिंग मिलती है
  • इसमें 999 सीसी, इनलाइन-फोर इंजन मिलता है

बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया ने भारतीय बाजार में बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर का बदला हुआ वैरिएंट रु.21.10 लाख (एक्स-शोरूम) पर लॉन्च किया है. अक्टूबर 2024 में वैश्विक स्तर पर पेश की गई, नई मोटरसाइकिल में दिखने में कुछ बदलाव मिलते हैं. मोटरसाइकिल पहले की तरह ही 999 सीसी इनलाइन-फोर इंजन के साथ आना जारी  है, जबकि समान मैकेनिकल चीज़ों को भी बरकरार रखा गया है. मोटरसाइकिल को पूर्ण आयात के रूप में भारत भेजा जाएगा. मोटरसाइकिल के लिए बुकिंग फिलहाल खुली है, डिलेवरी अप्रैल 2025 से शुरू होगी.

BMW 1300 GS Adventure New S1000 RR To Be Launched At 2025 Bharat Mobility Expo

दिखने में बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर में कुछ दृश्य परिवर्तन हुए हैं, जिनमें से सबसे अधिक ध्यान देने योग्य बड़े विंगलेट हैं जो मोटरसाइकिल की एयरोडायनेमित दक्षता को बढ़ाते हैं. इसके अलावा, मोटरसाइकिल में ब्रेक कूलिंग को बेहतर बनाने के लिए एकीकृत ब्रेक डक्ट के साथ एक फिर से डिज़ाइन की गई फेयरिंग भी है. एस 1000 आरआर को तीन रंग योजनाओं में पेश किया जाएगा - ब्लैकस्टॉर्म मेटैलिक, मैट ग्राफिक्स के साथ ब्लूस्टोन मेटैलिक और लाइटव्हाइट यूनी/एम मोटरस्पोर्ट कलर स्कीम, एम मोटरस्पोर्ट कलर स्कीम केवल वैकल्पिक एम पैकेज के साथ पेश की जाएगी.

 

यह भी पढ़ें: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025: बीएमडब्ल्यू आर 1300 जीएस एडवेंचर रु.22.95 लाख में हुई लॉन्च

 

फीचर्स की बात करें तो मोटरसाइकिल को चार राइडिंग मोड के लिए चार निश्चित बुनियादी सेटिंग्स के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल मिलता है. इन राइडिंग मोड्स में अतिरिक्त राइडिंग मोड्स के साथ प्रो राइडिंग मोड्स के अलावा रेन, रोड, डायनेमिक और रेस शामिल हैं. अन्य फीचर्स में डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल (डीबीसी) शामिल हैं. ग्राहक डायनेमिक पैकेज का विकल्प भी चुन सकते हैं, जिसमें डायनेमिक डंपिंग जैसी सुविधाएं शामिल हैं. इलेक्ट्रॉनिक चेसिस, इलेक्ट्रॉनिक क्रूज़ कंट्रोल और हीटेड ग्रिप मिलती हैं.

BMW 1300 GS Adventure New S1000 RR To Be Launched At 2025 Bharat Mobility Expo 1

पावरट्रेन की बात करें तो एस 1000 आरआर 999 सीसी, इनलाइन-चार इंजन से लैस है जो 206 बीएचपी की ताकत और 113 एनएम टॉर्क बनाता है और एक क्विकशिफ्टर द्वारा सहायता प्राप्त 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाता है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय बीएमडब्ल्यू मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल