carandbike logo

बीएमडब्ल्यू मोटरराड अब भारत में बाइक सवारों को देगी ट्रैक पर ट्रेनिंग

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
BMW Motorrad Announces Track Training Programme In India
ट्रैक प्रशिक्षण कार्यक्रम बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होगा.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 15, 2024

हाइलाइट्स

  • पहला सत्र 23-24 मार्च में होगा
  • दूसरा सत्र अगले महीने उसी सर्किट में होगा
  • कार्यक्रम को सभी कौशल स्तरों पर व्यक्तियों को बेहतर करने के लिए बनाया गया है

बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने ट्रैक ट्रेंनिंग कार्यक्रम शुरू करके भारत में अपनी नई पहल को पेश किया है. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होने वाला यह कार्यक्रम दो दिनों और दो सत्रों तक चलेगा, जिसमें 23-24 मार्च, 2024, और 20-21 अप्रैल, 2024 की तारीोखों को फाइनल किया गया है.

BMW Track Day Programme 1

पहला सत्र 23-24 मार्च को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होगा

 

ट्रैक ट्रेनिंग कार्यक्रम का उद्देश्य सवारों के पूरे कौशल में सुधार करना और उनकी बीएमडब्ल्यू मोटरसाइकिलों की क्षमताओं के बारे में जानकारी देना है. प्रतिभागियों को लेवल 1 और लेवल 2 सत्रों में अनुभवी पेशेवरों से व्यक्तिगत ट्रेनिंग मिलेगी. प्रशिक्षण विषयों में सैद्धांतिक ज्ञान और व्यावहारिक ट्रैक सत्रों का संतुलन शामिल है, जिसमें लगभग 6 सिद्धांत सत्र 6-8 ट्रैक अभ्यास सत्रों शामिल हैं.

 

यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने भारत में अपनी 310 मोटरसाइकिल रेंज में बदलाव किया

 

बीएमडब्ल्यू मोटरराड का कहना है कि फील्ड एक्सपर्ट्स के पास राष्ट्रीय चैम्पियनशिप खिताब के साथ-साथ 12 वर्षों से अधिक का अनुभव है. ये एक्सपर्ट बेसिक हैंडलिंग तकनीकों के माध्यम से प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेंगे. कवर किए गए विषयों में ब्रेकिंग तकनीक, संतुलन रखरखाव, विजिविलिटी जागरूकता, कॉर्नरिंग और थ्रॉटल कंट्रोल शामिल हैं. कार्यक्रम नौसिखियों से लेकर अनुभवी रेसर्स तक, सभी कौशल स्तरों पर व्यक्तियों को बेहतर करता है.

 

कार्यक्रम में हिस्सा लेने में रुचि रखने वाले या अतिरिक्त जानकारी चाहने वालों के लिए, निकटतम अधिकृत बीएमडब्ल्यू मोटरराड डीलरशिप से संपर्क करके पूछताछ की जा सकती है.

BMW 300 CC lineup 24adb94935

कार्यक्रम को सभी कौशल स्तरों पर व्यक्तियों को तैयार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है

 

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष, विक्रम पावाह ने कहा, “बीएमडब्ल्यू मोटरराड में हम न केवल असाधारण मोटरसाइकिलें देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, बल्कि सवारों के लिए पूरी सवारी अनुभव को भी बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. बीएमडब्ल्यू मोटरराड ट्रैक ट्रेनिंग कार्यक्रम केवल दो दिनों के भीतर किसी की सवारी कौशल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का एक शानदार अवसर है. हमारा लक्ष्य एक ऐसा वातावरण देना है जहां बीएमडब्ल्यू मोटरराड राइडर्स सुरक्षित रूप से अपनी सीमाओं को पार कर सकें, व्यवसाय में सर्वश्रेष्ठ से सीख सकें और विश्व स्तरीय रेसिंग सर्किट पर सवारी करने के रोमांच का अनुभव कर सकें."
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल