बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और जी 310 जीएस को मिली 1,000 से ज़्यादा बुकिंग

हाइलाइट्स
बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया ने बताया है कि कंपनी को नई जी 310 आर और जी 310 जीएस मॉडलों के लिए 1,000 से ज़्यादा बुकिंग मिली है. बाइक्स को 8 अक्टूबर, 2020 को लॉन्च किया गया था. दोनों मोटरसाइकिलें को बीएस 6 इंजन, नए ग्राफिक्स और नए रंगों के साथ अपडेट किया गया था. हालांकि सबसे बड़ा बदलाव बाइक्स की कीमतें हैं जो काफी कम की गई हैं. जहां जी 310 आर की कीमत रु 2.45 लाख है वहीं जी 310 जीएस की कीमत रु 2.85 लाख (एक्स-शोरूम) है, जो बीएस 4 मॉडल की तुलना में रु 54,000 और रु 64,000 कम है.
यह भी पढ़ें: 2020 बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और जी 310 जीएस हुई लॉन्च, कीमतें पहले से काफी कम

बीएस6 जी 310 आर की कीमत रु 2.45 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है.
हालांकि कंपनी ने यह नही बताया है कि दोनो में से कौन सी बाइक्स को कितनी बुकिंग मिली हैं. बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और जी 310 जीएस पर टीवीएस अपाचे आरआर 310 का इंजन लगा है. यह 313 सीसी का इंजन 9,500 पीपीएम पर 33 बीएचपी के साथ 7,500 आरपीएम पर 28 एनएम बनाता है. स्टैंडर्ड फिटमेंट के तौर पर स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स है मिलता है. साथ ही, मोटरसाइकिलों को अब राइड-बाय-वायर तकनीक भी मानक के रूप में मिलती है.

बीएस6 जी 310 जीएस की कीमत रु 2.85 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है.
दोनों बाइक्स में अब फुल-एलईडी हेडलाइट, एलईडी फ्लैशिंग टर्न इंडिकेटर्स और एलईडी ब्रेक लाइट मिलती हैं. क्लच लीवर और हैंडब्रेक लीवर अब एडजस्ट किए जा सकते हैं और इसके चार स्तर हैं. इच्छुक ग्राहक या तो ऑनलाइन या बीएमडब्ल्यू डीलरशिप पर भारत में रु 50,000 की टोकन राशि का भुगतान करके मोटरसाइकिलों को बुक कर सकते हैं. बीएमडब्ल्यू का कहना है कि डीलरशिप पर बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी.