बीएमडब्ल्यू X5 फेसलिफ्ट भारत में 14 जुलाई को होगी लॉन्च
हाइलाइट्स
बीएमडब्ल्यू इंडिया ने घोषणा की है कि X5 फेसलिफ्ट को 14 जुलाई 2023 को लॉन्च किया जाएगा. फेसलिफ्टेड X5 को इस साल की शुरुआत में वैश्विक बाजारों के लिए बदला गया था, जो अपने नए लुक, एक बदले हुए कैबिन और रिफाइन इंजन के साथ आई थी. नई एसयूवी में स्लीक हेडलैंप, नए बंपर और सामने की ओर एक नई ग्रिल के साथ एक आकर्षक लुक है, जबकि पीछे की तरफ टेल-लैंप को फिर से डिजाइन किया गया है और नए एलईडी लाइट गाइड मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू i7 M70 भारत में अगस्त में लॉन्च होगी
कैबिन में भी कुछ शानदार बदलाव किया गया है और पूरा डिजाइन अब बड़े X7 के की तरह दिखता है. फिर से डिज़ाइन किए गए डैशबोर्ड में अब 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.9-इंच टचस्क्रीन वाला एक फ्री-स्टैंडिंग रोटेड डिस्प्ले है. टचस्क्रीन बीएमडब्ल्यू के आईड्राइव 8 के नए एडिशन पर चलता है और सेंटर कंसोल से भी बहुत सारे फिजिकल स्विचगियर हटा दिए जाने के साथ कार के अधिकांश कार्यों को इसी के द्वारा कंट्रोल किया जाता है. पारंपरिक गियर शिफ्टर्स को भी टॉगल स्विच से बदल दिया गया है.
इंजन लाइन-अप की बात करें तो उम्मीद है कि नई X5 को छह-सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन की एक जोड़ी के साथ पेश किया जाना जारी रहेगी. पहले की तरह इंजन को मानक के रूप में एक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा और मॉडल में xDrive ऑल-व्हील ड्राइव भी मिलेगा.
उम्मीद है कि बदली हुई X5 मौजूदा एसयूवी की तुलना में महंगी होगी. इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज GLE, ऑडी Q7 और वोल्वो XC90 से होगा.
Last Updated on July 11, 2023