carandbike logo

भारत में 2022 बीएमडब्ल्यू मोटरराड टूरिंग रेंज के लिए बुकिंग शुरु हुई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Bookings Announced For 2022 BMW Motorrad Touring Range In India
बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया ने बीएमडब्ल्यू आर 1250 आरटी, के 1600 जीटीएल, के 1600 बैगर और के 1600 ग्रैंड अमेरिका के लिए प्री-लॉन्च लेना शुरू कर दिया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 7, 2022

हाइलाइट्स

    बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया ने बीएमडब्ल्यू आर 1250 आरटी, के 1600 जीटीएल, के 1600 बैगर और के 1600 ग्रैंड अमेरिका के लिए प्री-लॉन्च लेना शुरू कर दिया है. नई टूरिंग रेंज का उद्देश्य लंबी यात्राओं को सवारों के लिए अधिक आरामदायक बनाना है. टूरिंग मोटरसाइकिलों की नई रेंज मई 2022 में भारत में लॉन्च की जाएगी. बाइक्स को देश भर में बीएमडब्ल्यू मोटरराड डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है. कंपनी ग्राहकों को बाइक्स के लिए बीएमडब्ल्यू फाइनेंशियल सर्विसेज इंडिया से आसान लोन समाधान भी दे रही है.

    qhbork3s

    K 1600 रेंज की कीमतें रु 30 लाख (एक्स-शोरूम) से अधिक से शुरू होंगी.

    जहां बीएमडब्ल्यू आर 1250 आरटी लंबी यात्रा के लिए सवारी के आनंद और आराम को जोड़ती है, वहीं 1600 मॉडल शानदार और उच्च प्रदर्शन वाले टूरिंग अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. बीएमडब्ल्यू आर 1250 आरटी में 1254 सीसी का इंजन मिलता है जो 134 बीएचपी और 142 एनएम बनाता है. इसमें दो राइडिंग मोड, ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और TFT स्क्रीन लगी हैं.

    यह भी पढ़ें: BMW C 400 GT मैक्सी स्कूटर भारत में की गई लॉन्च, कीमत ₹ 9.95 लाख

    वहीं बीएमडब्ल्यू 1600 रेंज एक नए इंजन और इलेक्ट्रॉनिक्स, नए फीचर्स और रंग विकल्पों के साथ आई है. टूरर्स 1649 सीसी इनलाइन 6-सिलेंडर से ताकत लेती हैं जो 158 बीएचपी और 179 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. बाइक्स में 6-एक्सिस IMU, सेमी-एक्टिव सस्पेंशन, नेविगेशन और कनेक्टिविटी के साथ TFT स्क्रीन मिलती है. K 1600 रेंज की कीमतें रु 30 लाख (एक्स-शोरूम) से अधिक से शुरू होंगी.

    Calendar-icon

    Last Updated on February 6, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल