लॉगिन

डैट्सन कारों पर साल के अंत में मिल रहा है Rs. 51,000 तक का डिस्काउंट

डैट्सन इंडिया अपनी पूरी लाइन-अप पर आकर्षक ऑफर दे रही है. इसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट छूट और साल के अंत का बोनस शामिल हैं.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 10, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    अगर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है़. डैट्सन इंडिया ने अपनी गाड़ियों की रेंज पर बड़ी छूट की पेशकश की है. किफायती कार के लिए मशहूर जापान की इस कंपनी ने अपनी कारों पर ख़ास साल के अंत के ऑफर्स की घोषणा की है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट रेडी-गो, गो और गो प्लस एमपीवी पर मिलने वाले कई लाभों की जानकारी दे रही हैं. कंपनी इस महीने नए ग्राहकों के लिए रु 51,000 तक के कुल लाभ दे रहा है. इनमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट ऑफ़र और साल के अंत के बोनस शामिल हैं. ये लाभ स्टॉक रहने या 31 दिसंबर 2020 तक सीमित हैं पर जो भी पहले हो. ऑफर वेरिएंट और डीलर के हिसाब से बदल सकते हैं.

    gjt1l0ao
    डैट्सन रेडी-गो पर रु 45,000 तक के कुल ऑफर दिए गए हैं.

    डैट्सन की सबसे सस्ती कार रेडी-गो को वेबसाइट पर रु 45,000 तक के कुल लाभों के साथ दिखाया गया है. इसमें रु 9,000 तक का कैश डिस्काउंट, रु 20,000 का एक्सचेंज बेनिफिट और रु 11,000 का साल का अंत का बोनस शामिल है. हालांकि, एक्सचेंज का लाभ केवल ब्रांड की एनआईसी सक्षम डीलरशिप पर ही लिया जा सकता है. चिकित्सा पेशेवरों के लिए ₹ 5,000 का कॉर्पोरेट ऑफर भी है.

    डैट्सन गो हैचबैक पर कार निर्माता ने रु 20,000 का कैश डिस्काउंट और इतना ही एक्सचेंज बेनिफिट ऑफर किया है. इसके अलावा रु 11000 का साल के अंत का डिस्काउंट भी इस कार पर मिल रहा है. इसके साथ आप कुल रु 51,000 की बचत इस कार की खरीद पर कर सकते हैं.

    ये भी पढ़ें : रेनॉ की डस्टर, ट्राइबर और क्विड पर साल के अंत में ₹ 70,000 तक की छूट

    d3np3puo
    गो प्लस एमपीवी पर चिकित्सा पेशेवरों के लिए ₹ 5,000 का कॉर्पोरेट ऑफर भी है.

    सात सीटों वाली गो प्लस एमपीवी पर कुल रु 46,000 तक के लाभ दिए जा रहे हैं. ऑफ़र में रु 15,000 की नकद छूट, रु 20,000 का एक्सचेंज लाभ और रु 11,000 का विशेष बोनस शामिल है. यहां भी ग्राहक केवल ब्रांड के एनआईसी सक्षम डीलरशिप पर ही एक्सचेंज लाभ का फायदा उठा सकते हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on December 10, 2020


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें