carandbike logo

BS6 KTM RC 125, RC 200 और RC 390 को नए रंगों में लॉन्च किया गया

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
BS6 KTM RC 125, RC 200 And RC 390 Launched In New Colours
RC 125 अब डार्क गल्वानो शेड में उपलब्ध है जबकि RC 200 इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज में आई है. केटीएम आरसी 390 बाइक को एक नया मेटैलिक सिल्वर रंग मिला है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 28, 2020

हाइलाइट्स

    केटीएम इंडिया ने अपनी बीएस 6 कंप्लायेंट सुपरस्पोर्ट रेंज के लिए नए रंग विकल्प पेश किए हैं जिसमें RC 125, RC 200 और RC 390 मोटरसाइकिल शामिल हैं. नए रंगों के बावजूद मोटरसाइकिलों की कीमतें नही पहले जैसी ही हैं. सबसे महंगी केटीएम आरसी 390 फुल-फेयर्ड बाइक को नया मेटालिक सिल्वर कलर मिला है और इसकी कीमत है रु 2.53 लाख. KTM RC 125 को नया इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज रंग दिया गया है और इसकी कीमत अभी भी रु 1.59 लाख है, जबकि केटीएम आरसी 200 को डार्क गैल्वेनो कलर मिला है और इसकी कीमत है रु 2 लाख (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली).

    t4cq218

    KTM RC 125 को नया इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज रंग दिया गया है और इसकी कीमत अभी भी रु 1.59 लाख है.

    बजाज ऑटो लिमिटेड के अध्यक्ष (प्रोबाइकिंग) सुमीत नारंग ने कहा "केटीएम आरसी बाइक्स मोटो जीपी रेसर-केटीएम आरसी 16 से प्रेरित हैं. पूरी तरह से फेयर्ड मोटरसाइकिलों की कंपनी की बिक्री में अच्छा योगदान है. भारत में सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिलों के शौकीनों को रोमांचक रंग विकल्पों के साथ बाइक्स का आक्रामक लुक पसंद है. केटीएम आरसी पर ये नए रंग युवा के बीच हमारी बाइक्स की अपील को और बढ़ाएंगे."

    यह भी पढ़ें: BS6 KTM 250 ड्यूक मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 2.09 लाख

    c5f4uuq

    केटीएम आरसी 200 को डार्क गैल्वेनो कलर मिला है और इसकी कीमत है रु 2 लाख

    RC 125 मोटरसाइकिल केटीएम की सबसे सस्ती पूरी तरह से फेयर्ड बाइक है जो 125 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन पर चलती है. यह मोटर 14 बीएचपी और 12 एनएम बनाता है. आरसी 200 में 19.5 पीक टॉर्क के साथ 25 बीएचपी बनाने वाला 199.5 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन इस्तेमाल होता है. वहीं आरसी 390 में 390 सीसी का इंजन है जो 43 बीएचपी और 37 एनएम का टॉर्क देता है. आरसी के सभी मॉडल में आगे 43mm अपसाइड-डाउन फोर्क्स और पिछे एडजस्टेबल मोनो-शॉक सेटअप हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल