BS6 महिंद्रा KUV100 NXT भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 5.54 लाख
हाइलाइट्स
भारत की ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी महिंद्रा ने KUV100 BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दी है जो 1 अप्रैल से लागू नए इंधन नियमों के हिसाब से उपयुक्त है. कंपनी ने कार की कीमतों का भी ऐलान कर दिया है और KUV100 की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.54 लाख रुपए है जो टॉप मॉडल के लिए 7.15 लाख रुपए तक जाती है. 2020 महिंद्रा KUV100 NXT को अब सिर्फ BS6 मानकों वाले एमफैल्कन G80 पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है और ये कार चार वेरिएंट्स – K2+, K4+, K6+ और K8 में उपलब्ध कराई गई है. कार का एंट्री लेवल के2 वेरिएंट को बंद कर दिया गया है और BS4 पेट्रोल मॉडल के मुकाबले नई KUV100 की कीमतों में 65,000 रुपए तक इज़ाफा हुआ है.
महिंद्रा ऑटोमोटिव ने नई महिंद्रा KUV100 NXT के साथ BS6 एमफैल्कन जी80 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है. ये इंजन 5,500 rpm पर 82 bhp पावर और 3,500-3,600 rpm पर 115 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने कार के इंजन को सामान्य रूप से 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया है, इसके अलावा कंपनी भारतीय बाज़ार में महिंद्रा KUV100 का पूरी तरह इलैक्ट्रिक अवतार ईKUV100 भी बेच रही है.
ये भी पढ़ें : कोरोनावायरस: महिंद्रा वेंटिलेटर को मिले नए फीचर्स, टैस्टिंग शुरू
2020 महिंद्रा KUV100 NXT की डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है और कार के साथ समान डुअल-चेंबर हैडलैंप्स के साथ LED DRLs, 15-इंच अलॉय व्हील्स, डबल-बैरल टेललैंप्स और डुअल-टोन एक्सटीरियर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. केबिन की बात करें तो 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, ब्लूसेंस ऐप, कीलेस एंट्री, टिल्ट अडजस्टेबल पावर स्टीयरिंग और कूल्ड ग्लवबॉक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. BS6 KUV100 के साथ डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर्स और स्पीड अलर्ट सामान्य तौर पर दिया गया है. वैकल्पिक फीचर्स में स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, अचानक ब्रेक या बोनट खुलने पर ऑटोमैटिक विज़ार्ड वार्निंग लैंप्स, एंटी थेफ्ट अलार्म और आईसोफिक्स माउंट शामिल हैं.