carandbike logo

रॉयल एनफील्ड ने बढ़ाई BS6 क्लासिक 350, हिमालयन और बुलेट 350 की कीमतें

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
BS6 Royal Enfield Classic 350 Bullet 350 And Himalayan Get A Price Hike
Royal Enfield Price Hike: दूसरी तरफ रॉयल एनफील्ड हिमालयन की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत बढ़कर रु 1.91 लाख से रु 1.96 लाख के बीच हो गई है. जानें कितने बढ़े क्लासिक 350 के दाम?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 16, 2020

हाइलाइट्स

    रॉयल एनफील्ड ने अपनी लगभग सभी मोटरसाइकिल की कीमतों में इज़ाफा कर दिया है जिसमें सबसे महंगी 650 ट्विन के साथ अब खामोशी से क्लासिक 350 और हिमालयन के साथ रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. कंपनी ने क्लासिक 350 और हिमालयन की कीमतों में रु 1,837 का इज़ाफा किया है जिसके बाद 2020 क्लासिक 350 के सिंगल-चैनल एBS वर्जन की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 1.61 लाख सिंगल और डुअल-चैनल एBS की कीमत रु 1.69 लाख हो गई है. दूसरी तरफ रॉयल एनफील्ड हिमालयन की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत बढ़कर रु 1.91 लाख से रु 1.96 लाख के बीच हो गई है.

    5laa39oइस मोटरसाइकिल की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 1.27 लाख हो गई है

    रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक के दाम में रु 2,756 की बढ़ोतरी की है और साल में दूसरी बार इस मोटरसाइकिल की कमत में इज़ाफा हुआ है. अब इस मोटरसाइकिल की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 1.27 लाख हो गई है. रॉयल एनफील्ड के बाइक लाइन-अप की ये सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है और जहां कंपनी ने अपने सभी उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी की है, वहीं बुलेट 350 अब भी रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल बनी हुई है. इसके साथ 346 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजैक्टेड इंजन दिया गया है जो 19.1 बीएचपी पावर और 28 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है.

    ये भी पढ़ें : रॉयल एनफील्ड इंटरसैप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमतों में इज़ाफा

    a7c72vt4बाइक में 411 सीसी का फ्यूल-इंजैक्टेड तकनीक वाला इंजन लगाया गया है

    BS6 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की बात करें तो ये BS4 मॉडल के मुकाबले लगभग 16,000 महंगी है और इसके साथ भी समान 346 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो फ्यूल-इंजैक्टेड तकनीक के साथ आया है. ये इंजन 19.1 बीएचपी पावर और 28 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है और कंपनी ने इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है. 2020 रॉयल एनफील्ड हिमालयन के साथ BS6 इंजन के साथ के अलावा नए रंग, स्विचेबल एBS, हैज़ार्ड लाइट्स, दूसरी डिज़ाइन का साइड स्टैंड और बेहतर ब्रेक्स दिए हैं. बाइक में 411 सीसी का फ्यूल-इंजैक्टेड तकनीक वाला सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 24.5 बीएचपी ताकत और 32 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय रॉयल एनफील्ड मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल