BS6 सुज़ुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 की कीमत में हुआ इज़ाफा, Rs. 1,800 बढ़े दाम
हाइलाइट्स
सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने BS6 इंजन वाली बर्गमैन स्ट्रीट की कीमत में 1,800 रुपए की बढ़ोतरी की है. फिलहाल बर्गमैन स्ट्रीट की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 79,700 रुपए है. BS6 मानकों में बदले जाने के वक्त स्कूटर की कीमत में 7,000 रुपए का इज़ाफा किया गया था. बर्गमैन स्ट्रीट BS6 के साथ पहले जैसा 125सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो अब फ्यूल-इंजैक्शन और सुज़ुकी की ईको परफॉर्मेंस तकनीक के साथ आता है. ये इंजन 6,750 आरपीएम पर 8.7 बीएचपी पावर और 5,500 आरपीएम पर 10 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कीमत बढ़ाने के अलावा कंपनी ने स्कूटर में कोई तकनीक बदलाव नहीं किया है.
2020 बर्गमैन स्ट्रीट 125 BS6 के अगले और पिछले पेनल पर क्रोम एक्सेंट दिया गया है, वहीं बॉडी माउंटेड विंडस्क्रीन और मफलर डिज़ाइन पिछले मॉडल से लिए गए हैं. नई स्कूटर अब नए मैटेलिक मैट बोर्डो रैड कलर में उपलब्ध कराया गया है. दिलचस्प है कि ये नया शेड 2020 ऑटो एक्सपो में बर्गमैन स्ट्रीट के मोटोजीपी कलर्स के साथ पेश किया गया है. नई बर्गमैन स्ट्रीट अब 4 कलर स्कीम में उपलब्ध है जिनमें मैटेलिक मैट फाइब्रोइन ग्रे, पर्ल मिराज व्हाइट, मैटेलिक मैट ब्लैक नं. 2 और नया मैटेलिक मैट बोर्डो रैड शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : सुज़ुकी करेगी नई बाईक्स, टेस्ट-राइड्स और सर्विस की होम डिलेवरी
फीचर्स की बात करें तो सुज़ुकी बर्गमैन स्ट्रीट के साथ सभी पहले जैसे फीचर्स दिए गए हैं. स्कूटर के साथ डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया है जो स्पीड, ओडोमीटर, दो ट्रिम मीटर्स, फ्यूल गेज और घड़ी, मोबाइल फोन चार्जिंग के लिए सॉकेट, दो कबी होल्स, सामान रखने के लिए दो हुक और सीट के नीचे काफी सारा स्पेस दिया गया है. स्कूटर के साथ इंटीग्रेटेड स्टार्ट और किल स्विच दिया गया है जो इंधन बचाने का काम करता है. इसके अलावा बर्गमैन स्ट्रीट के साथ इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम भी दिया गया है. भारतीय बाज़ार में इस स्कूटर का मुकाबला टीवीएस एनटॉर्क 125, हीरो माइस्ट्रो ऐज 125 और यामाहा रे ज़ैडआर 125 से हो रहा है.