BS6 TVS अपाचे RTR 160 4V, RTR 200 4V की कीमतों में Rs. 2,500 तक इज़ाफा
हाइलाइट्स
TVS मोटर कंपनी ने अपाचे RTR 160 4V और RTR 200 4V की भारत में कीमतें बढ़ा दी हैं. BS6 मानकों वाली RTR 160 4V और RTR 200 4V को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था. RTR 160 रेन्ज की कीमत में 2,000 रुपए का इज़ाफा किया गया है, वहीं RTR 200 की कीमत 2,500 रुपए तक बढ़ी है. उपरोक्त सभी कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली हैं. दोनों बाइक के दाम में बढ़ोतरी की सबसे बड़ी वजह कोविड-19 महामारी है जिससे चलते दुनियाभर की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री को बुरी तरह प्रभावित हुई है, ऐसे में नुकसान की भरपाई हो सके इसीलिए ये फैसला लिया गया है.
TVS मोटर कंपनी की बाइक्स कुछ समय पहले ही BS6 इंजन से अपडेट की गई हैं, इसके अलावा इन बाइक्स के साथ बिल्कुल नए एलईडी हैडलाइट्स, नई डिज़ाइन के पोज़िशन लैंप्स, फेदर टच स्टार्ट के अलावा आकर्षक रेस ग्राफिक्स दिए गए हैं. 2020 अपाचे RTR 200 4V के साथ 197.75सीसी का सिंगल-सिलेंडर, फोर-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. ये इंजन 20.2 बीएचपी पावर और 16.8 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. हालांकि पिछले मॉडल की तुलना में नया BS6 इंजन थोड़ा कम दमदार है.
ये भी पढ़ें : TVS मोटर कंपनी अगले 6 महीने सभी कर्मचारियों के वेतन में करेगी कटौती
2020 TVS अपाचे RTR 160 4V के साथ 159.7सीसी का सिंगल-सिलेंडर, फोर-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. ये इंजन 8,250 आरपीएम पर 15.8 बीएचपी पावर और 7,250 आरपीएम पर 14.12 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. BS4 मॉडल से तुलना करें तो नई बाइक में लगा अपडेटेड BS6 इंजन मामूली रूप से कम दमदार है.