carandbike logo

BS6 TVS अपाचे RTR 180 की कीमत में हुआ 2,500 रुपए का इज़ाफा

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
BS6 TVS Apache RTR 180 Gets A Price Hike Of 2500 Rupees
मोटरसाइकिल में 177.4सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 16.5 बीएचपी पावर और 15.5 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 11, 2020

हाइलाइट्स

    TVS मोटर कंपनी ने खामोशी से BS6 अपाचे RTR 180 की कीमत में 2,500 रुपए का इज़ाफा कर दिया है. मोटरसाइकिल की एक्सशोरूम कीमत अब 1 लाख 3 हज़ार 950 रुपए हो गई है. BS6 मॉडल अपाचे RTR 180 को मार्च 2020 में लॉन्च किया गया था और BS4 मॉडल की तुलना में BS6 इंजन वाली बाइक की कीमत 6,700 रुपए बढ़ाई थी जिसके बाद इसकी एक्सशोरूम कीमत 1.01 लाख रुपए तय की गई थी. कंपनी ने डिज़ाइन और फीचर्स के मामले में बाइक को पहले जैसा ही रखा है. मोटरसाइकिल में 177.4सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 16.5 बीएचपी पावर और 15.5 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. अब ये इंजन फ्यूल इंजैक्टेड तकनीक के साथ आया है.

    ia4hf0sBS6 मॉडल अपाचे RTR 180 को मार्च 2020 में लॉन्च किया गया था

    TVS मोटर कंपनी ने बाइक के साथ पहले जैसा सिंगल-चैनल ABS और पार्ट डिजिटल पार्ट ऐनेलॉग इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया है. नई TVS अपाचे RTR 180 के साथ अलग से TVS गाइड थ्रू तकनीक दी गई है. इस तकनीक के ज़रिए इंजन कम आरपीएम पर लगातार बाइक को आगे बढ़ाता है जिससे क्लच का बहुत कम इस्तेमाल करना पड़ता है और मोटरसाइकिल अच्छी स्पीड पर दौड़ाई जा सकती है. इस तकनीक से ट्रैफिक की दशा में बाइक के काफी आसानी से चलाया जा सकता है.

    ये भी पढ़ें : BS6 TVS जूपिटर की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज, तीन और मॉडल्स के दाम बढ़े

    BS6 TVS अपाचे RTR 180 अब 2 किग्रा भारी हो गई है और इसका कुल वज़न 141 किग्रा हो गया है. बाइक के व्हीलबेस को मामूली रूप से घटाया गया है और इसके ग्राउंड क्लियरेंस में इज़ाफा किया गया है. अब बाइक का व्हीलबेस 1,300 एमएम हो गया है, वहीं बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 1,336 एमएम कर दिया गया है जिसमें 165 एमएम से लेकर 170 एमएम तक इज़ाफा किया गया है. बाकी आकार, हाइट और लंबाई के मामले में बाइक को पहले जैसा ही रखा गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय टीवीएस मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल