carandbike logo

BS6 TVS रेडिअन की कीमत में Rs. 705 की बढ़ोतरी, अप्रैल में हुई है लॉन्च

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
BS6 TVS Radeon Gets A Price Hike Of 750 Rupees
TVS ने 110सीसी सवारी मोटरसाइकिल की कीमत में एकबार फिर इज़ाफा किया है, लेकिन ये 705 रुपए की मामूली बढ़ोतरी है. जानें दिल्ली में बाइक की नई कीमत?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 4, 2020

हाइलाइट्स

    2020 BS6 TVS रेडिअन को भारत में लगभग डेढ़ महीने पहले अप्रैल 2020 में लॉन्च किया गया है जिसकी दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 58,992 रुपए रखी गई जो 64,992 तक जाती है. BS6 मानकों में बदलाव के बाद TVS रेडिअन की कीमत में लगभग 8,600 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी. अब कंपनी ने 110सीसी सवारी मोटरसाइकिल की कीमत में एकबार फिर इज़ाफा किया है, लेकिन ये 705 रुपए की मामूली बढ़ोतरी है. दिल्ली में अब इस बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 59,742 रुपए हो गई है जो 62,742 रुपए तक जाती है. बता दें कि अप्रैल 2020 में कंपनी को हुए नुकसान की भरपाई के लिए कंपनी ने बाइक के दाम बढ़ाए हैं.

    d81941uoदिल्ली में अब इस बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 59,742 रुपए हो गई है

    TVS ने बाइक का BS6 मॉडल पेश किया है जिसका सीधा मतलब है कि ये फ्यूल-इंजैक्शन तकनीक के साथ आया है. BS6 TVS रेडिअन में 109.7सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो एयर-कूल्ड तकनीक वाला है और 7350 आरपीएम पर 8.08 बीएचपी पावर के साथ 4500 आरपीएम पर 8.7 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. बाइक का इंजन समान टॉर्क जनरेट करता है, वहीं इसके ब्रेक हॉर्स पावर में 0.22 बीएचपी की मामूली गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी ने बाइक में लगे इंजन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया है और कंपनी का कहना है कि इंधन के मामले में ये 15प्रतिशत ज़्यादा किफायती है.

    ये भी पढ़ें : होंडा CD 110 ड्रीम BS6 भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 62,792

    TVS मोटर कंपनी ने बाइक के कुल डायमेंशन को समान ही रखा है. कंपनी का दावा है कि एक लीटर पेट्रोल में अब ये बाइक 69.3 किमी चलती है, वहीं इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 10 लीटर है. TVS रेडिअन को सामान्य रूप से 6 कलर विकल्पों में उपलब्ध कराया गया है, वहीं इसके कम्यूटर मोटरसाइकल ऑफ दी ईयर एडिशन को खास ब्लैक और ब्राउन पेन्ट स्कीम दी गई है. बाइक के बेस वेरिएंट में डिस्क ब्रेक नहीं दिया गया है, वहीं इसके कम्यूटर मोटरसाइकल ऑफ दी ईयर एडिशन के साथ डिस्क ब्रेक दिया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय टीवीएस मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल