carandbike logo

जुलाई 2020 में कारों की बिक्रीः जुलाई 2019 के मुकाबले ह्यून्दे इंडिया ने दर्ज की 28 प्रतिशत गिरावट

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Car Sales July 2020 Hyundai Sales Down By 28 Per Cent
ह्यून्दे की घरेलू बिक्री में तेज़ी तेज़ी है, 2019 की तुलना में जुलाई 2020 की बिक्री 2.07 प्रतिशत गिरी है. जानें किन कारों से संभाला बिक्री का मोर्चा?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 1, 2020

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे मोटर इंडिया ने जुलाई 2020 में दमदार बिक्री दर्ज की है जिसमें कंपनी द्वारा बेचे गए 41,300 वाहन शामिल हैं. हालांकि जुलाई 2019 के मुकाबले कंपनी की बिक्री में 28 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने कुल 57,310 वाहन बेचे थे. ह्यून्दे की घरेलू बिक्री में तेज़ी देखी गई है क्योंकि पिछले साल की तुलना में जुलाई 2020 की बिक्री 2.07 प्रतिशत गिरी है. जून 2020 की तुलना में कंपनी ने इस महीने की बिक्री में दमदार वापसी ही है जो लगभग 42 प्रतिशत है. ह्यून्दे ही नहीं भारतीय ऑटो जगह की लगभग सभी कंपनियों ने जून 2020 के मुकाबले पिछले महीने बिक्री की रफ्तार में इज़ाफा दर्ज किया है.

    sqpkbb9sजुलाई 2020 में घरेलू बिक्रा का दायरा 98 प्रतिशत पर पहुंच गया है

    जुलाई 2020 में ह्यून्दे इंडिया ने 3,100 वाहन निर्यात भी किए हैं यहां तक कि कंपनी का कहना है कि जुलाई 2019 के मुकाबले घरेलू बिक्री का वॉल्यूम अब 98 प्रतिशत पर पहुंच गया है. ह्यून्दे मोटर इंडिया के सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस के डायरेक्टर तरुण गर्ग ने इन आंकड़ों पर कहा कि, "जुलाई 2019 में वाहनों की बिक्री के मुकाबले 38,200 यूनिट वाहन के साथ जुलाई 2020 में घरेलू बिक्रा का दायरा 98 प्रतिशत पर पहुंच गया है. बिक्री का ये आकड़ा बाज़ार में हमारे पॉपुलर उत्पादों क्रेटा, वेन्यू, वर्ना और आई20 की भारी मांग के चलते पहुंचा है."

    ये भी पढ़ें : नई ह्यून्दे क्रेटा की दमदार बिक्री जारी, SUV ने हासिल की 55,000 बुकिंग्स

    9avqs86sक्रेटा, वेन्यू, वर्ना और आई20 की भारी मांग के चलते बढ़ी बिक्री : तरुण गर्ग

    भारत में ह्यून्दे क्रेटा लंबे समय से दमदार बिक्री वाला वाहन बनी हुई है. कंपनी ने देशभर में लॉकडाउन जारी होने से ठीक पहले नई जनरेशन क्रेटा को लॉन्च किया था, और भारत में बिक्री को अगले स्तर पर ले जाने में ये एसयूवी सफल हुई है. ह्यून्दे ने सिर्फ 4 महीनों में ही नई क्रेटा की 20,000 यूनिट बेच ली हैं. यहां तक कि मई और जून 2020 में क्रेटा भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी है. इसके अलावा क्रेटा डीजल को ग्राहकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. कंपनी को क्रेटा के लिए मिली कुल बुकिंग्स में 60प्रतिशत क्रेटा डीजल के लिए हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल