अक्टूबर 2020 में कार बिक्रीः त्योहारों के मौसम में महिंद्रा की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार
हाइलाइट्स
महिंद्रा ऑटोमोटिव ने पैसेंजर वाहनों, कमर्शियल वाहनों और निर्यात को मिलाकर अक्टूबर 2020 में कुल 44,359 वाहन बेचे हैं जो अक्टूबर 2019 में बिके 51,896 वाहन के मुकाबले कमी को दर्शाता है. जहां कंपनी ने साल-दर-साल बिक्री में गिरावट दर्ज की है, वहीं अगस्त 2020 में बिके 30,426 वाहन से तुलना करें तो सितंबर 2020 में यह आंकड़ा 34,351 यूनिट पर पहुंच गया है.
यूटिलिटी वाहन सेगमेंट की बात करें तो अक्टूबर 2020 में महिंद्रा ने 18,317 वाहन बेचे हैं जो अक्टूबर 2019 में बिके 17,785 वाहनों के मुकाबले साल-दर-साल 3 प्रतिशत की बढ़ेतरी दिखाता है. पैसेंजर वाहन सेगमेंट जिसमें यूवी, कारें और वैन आती हैं, इसमें महिंद्रा ऑटोमोटिव ने अक्टूबर 2020 में 18,622 वाहन बेचे हैं जो पिछले साल इसी महीने की तुलना में मामूली इज़ाफा दर्शाता है.
ये भी पढ़ें : डीसी डिज़ाइन के यह नए किट देंगे आपकी महिंद्रा थार को एक अलग लुक
बिक्री के इस आंकड़े पर बात करते हुए महिंद्रा ऑटोमोटिव के चीफ एग्ज़िक्यूटिव ऑफिसर, वीजय नाकरा ने बताया कि, "वितरण में आई दिक्कतों के बावजूद यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखकर हम काफी खुश हैं. स्कॉर्पियो, बोलेरो और एक्सयूवी300 जैसी हमारी कारें लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं, वहीं नई जनरेशन थार ने लॉन्च के 1 महीने में बुकिंग का नया रिकॉर्ड बनाया है. महिंद्रा के लिए त्योहारों का यह मौसम अच्छी खबर लेकर आया है, क्योंकि डिलिवरी और बुकिंग दोनों में हम आगे चल रहे हैं और पिछले साल के मुकाबले यह आंकढ़ा बढ़ोतरी की ओर इशारा करता है."