carandbike logo

होंडा ने अक्टूबर 2021 में कारों की बिक्री में देखी 25% की गिरावट

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Car Sales October 2021: Honda Sees 20% Sales Growth Over September 2021; YoY Sales Drop 25%
होंडा कार्स इंडिया की अक्टूबर 2021 में कुल घरेलू बिक्री 8,108 कारों की रही, जो 2020 में इसी महीने के दौरान बिकी 10,836 कारों की तुलना में 25 प्रतिशत की गिरावट है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 3, 2021

हाइलाइट्स

    होंडा कार्स इंडिया ने अक्टूबर 2021 के लिए मासिक बिक्री संख्या जारी की है. पिछले महीने, कंपनी की घरेलू बिक्री 8,108 इकाई रही, जो 2020 में इसी महीने के दौरान 10,836 इकाइयों की तुलना में 25 प्रतिशत की गिरावट थी. हालांकि, सितंबर में बिकी 6,765 कारों की तुलना में कंपनी ने महीने-दर-महीने 20 फीसदी की बढ़ोतरी देखी है. होंडा का कहना है कि वह सप्लाय संबंधी बाधाओं के कारण चुनौतियों का सामना कर रही है, जो कि सेमीकंडक्टर चिप्स की वैश्विक कमी के कारण हुई है.

    itsj90jk

    होंडा कार्स इंडिया ने अक्टूबर 2021 में कुल 1,747 कारों का निर्यात किया.

    राजेश गोयल, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्टर, मार्केटिंग एंड सेल्स, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने कहा, "मांग के मामले में, त्योहारी खरीदारी पिछले साल की तरह गति पकड़ रही है और अच्छी गति दिखा रही है. अक्टूबर 2021 के दौरान सितंबर 2021 की तुलना में हमारे कारखाने के डिस्पैच में 20 की वृद्धि हुई है. हम महीने के अपने कारखाने के पूरे स्टॉक को बचने में सक्षम थे. हालांकि चुनौतियों के कारण स्थिति अभी भी मुश्किल बनी हुई है, और हम इसे स्थिर बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं."

    यह भी पढ़ें: होंडा ने भारत में अपनी कारों के लिए पेश किया केबिन एयर फिल्टर, जानें इसके बारे में

    निर्यात की बात करें तो, होंडा कार्स इंडिया ने अक्टूबर 2021 में कुल 1,747 कारों का निर्यात किया. इसकी तुलना में, कंपनी ने 2020 में इसी महीने के दौरान केवल 84 इकाइयों का निर्यात किया था, इस प्रकार बड़े पैमाने पर वृद्धि देखी गई. सितंबर 2021 में कंपनी ने 2964 कारों का निर्यात किया था, यानि इस बार 41 फीसदी की गिरावट देखी गई है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल