carandbike logo

कार की बिक्री सितंबर 2020: टाटा मोटर्स ने दर्ज की 37 प्रतिशत की बढ़ोतरी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Car Sales September 2020: Tata Motors Registers 37 Per Cent Hike In Sales; PV Volumes Spike
टाटा मोटर्स ने सितंबर में अपने यात्री वाहनों के लिए मजबूत मांग दर्ज की, क्योंकि पिछले साल सितंबर के मुकाबले इस बार बिक्री में 163 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 2, 2020

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने सितंबर 2020 के लिए अपने बिक्री परिणामों की घोषणा की है जब कंपनी की घरेलू बिक्री 44,444 इकाइयों की रही, जो पिछले साल की इसी अवधि में बिक्री से 37 प्रतिशत ज़्यादा है. कंपनी ने सितंबर 2019 में 32,376 वाहन बेचे थे, जब ऑटो सेक्टर एक बुरे दौर से गुज़र रहा था. कंपनी ने अपने यात्री वाहन की बिक्री में तीन अंकों की वृद्धि दर्ज की है, क्योंकि सितंबर 2020 कुल 21,199 यात्रि वाहन बिके, मतलब पिछले साल सितंबर में बेची गए 8097 वाहनों से 163 % ज्यादा. वित्त वर्ष की की दूसरी तिमाही में टाटा ने 54,794 यात्रि वाहन बेचे, जो कि पिछले साल की तुलना में 112 प्रतिशत बेहतर है, जब कंपनी ने 25,898 वाहनों की बिक्री की थी.

    यह भी पढ़ें: टाटा अल्ट्रोज़ के चुनिंदा डीजल वेरिएंट की कीमत में ₹ 40,000 की कटौती

    cru4abm8

    इस वित्त वर्ष की की दूसरी तिमाही में टाटा ने 54,794 यात्रि वाहन बेचे.

    Tata Motors के यात्रि वाहन कारोबार के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा, "देश भर में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण चुनौतियों के बावजूद सप्लाय सुधार हुआ है. बढ़ी बिक्री के लिए हमारी 'न्यू फॉरएवर' रेंज की सभी कारों जिम्मेदार हैं. नेक्सॉन EV के लिए भी उत्साहजनक प्रतिक्रिया है, हमने पिछले 3 महीनों में 924 कारें बेची हैं."

    umesc7bc

    कंपनी ने सितंबर 2019 में 32,376 वाहन बेचे थे, जब ऑटो सेक्टर एक बुरे दौर से गुज़र रहा था.

    हालांकि कमर्शल वाहन सेगमेंट में, टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री पिछले महीने 23,245 इकाइयों की रही, जो पिछले साल सितंबर में 24,279 इकाइयों की बिक्री के मुकाबले 4.3 प्रतिशत की गिरावट थी. इनमें से 1,665 वाहनों को निर्यात किया गया जो पिछले साल इसी महीने के दौरान देश से बाहर भेजे गए 3800 वाहनों में 56 प्रतिशत कम है. सितंबर 2020 में 24,910 वाहनों की कुल देसी बिक्री के साथ 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, पिछले साल इसी महीने के दौरान देश में 28,079 कमर्शल वाहन बिके थे.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल