carandbike logo

2021 टाटा सफारी को इन ऐक्सेसरीज़ की मदद से बना सकते हैं और बेहतर

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
carandbike Accessorised 2021 Tata Safari
सफारी नई एसयूवी है तो टाटा मोटर्स ने इसके साथ ऐक्सेसरीज़ की भी नई रेन्ज सफारी के साथ पेश की है जो बेशक पिछले मॉडल के मुकाबले बिल्कुल अलग हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 9, 2021

हाइलाइट्स

    बिल्कुल नई टाटा सफारी की बिक्री इसी साल फरवरी में शुरू की गई है और इसी के साथ भारतीय बाज़ार में सफारी नाम की वापसी भी हुई है. गौरतलब है कि नई एसयूवी टाटा हैरियर का 7-सीटर मॉडल है और पिछली टाटा सफारी के मुकाबले नई सफारी बहुत बदल गई है. जहां पिछली टाटा सफारी फोर-व्हील-ड्राइव एसयूवी थी, वहीं नई सफारी फ्रंट व्हील ड्राइव एसयूवी है जिसे मॉडर्न डिज़ाइन और पैना आकार दिया गया है. चूंकि यह बिल्कुल नई एसयूवी है तो टाटा मोटर्स ने इसके साथ ऐक्सेसरीज़ की भी नई रेन्ज सफारी के साथ पेश की है जो बेशक पिछले मॉडल के मुकाबले बिल्कुल अलग हैं.

    एक्सटीरियर

    ei927s24

    सफारी के बाहरी हिस्से में चुनने के लिए आपके पास ऐक्सेसरीज़ के बहुत से विकल्प हैं. यहां सामान्य क्रोम का काम आपको मिलता है, लेकिन आपको बॉडी मोल्डिंग से लेकर डोर वायज़र या विंडो फ्रेम्स के साथ कई और फंक्शनल किट्स आपको मिलते हैं. इसका मतलब टाटा मोटर्स एसयूवी के साथ क्रोम का बहुत सारा काम दे रही है, इसके अलावा एसयूवी अपील देने के लिए आपको अलग मटेरियल में भी कई ऐक्सेसरीज़ मिलती हैं.

    साइकिल माउंट

    फंक्शनल रूफ रैक के साथ 75 किग्रा भार झेलने की क्षमता, सिर्फ सनरूफ वेरिएंट में

    बोनट पर सफारी लोगो

    नकली क्रोम एग्ज़्हॉस्ट

    डोर वायज़र के साथ क्रोम विंडो फ्रेम किट

    अंडरबॉडी लाइट्स

    फ्रंट पार्किंग सेंसर्स

    साइड स्टेप्स

    मड फ्लैप्स

    रियर बंपर क्रोम

    टेलगेट क्रोम

    ये भी पढ़ें : टाटा मोटर्स ने भारतीय बाज़ार में बंद किए नैक्सॉन डीज़ल के चुनिंदा डीज़ल वेरिएंट

    इंटीरियर

    0f0f4lcg

    कार का केबिन पहले से काफी आधुनिक है, फिर भी कंपनी ने कई सारी ऐक्सेसरीज़ इंटीरियर के लिए भी उपलब्ध कराई हैं. तो यहां केबिन को कुछ अलग और ज़्यादा आकर्षक दिखाने के लिए इलुमिनेटेड सिल गार्ड या सनशेड या कार्पेट मैट्स के अलावा बहुत से बेसिक पुर्ज़े आपको मिलेंगे.

    पिछले यात्रियों के लिए इंफोटेनमेंट सिस्टम

    वायरलेस चार्जर

    स्कफ प्लेट्स

    पडल लैंप्स

    फ्रंट कैमरा के साथ डिस्प्ले

    कोट हैंगर

    सन शेड्स

    एयर प्यूरिफायर

    3डी मैट्स

    नैक रेस्ट/कुशन

    3डी बूट मैट्स

    एंटी स्किड डैश मैट्स

    व्हील स्टैप

    बोनट स्कूप्स

    डैश कैम

    बैक सीट ऑर्गनाइज़र

    जैरी कैन्स

    ऐमरजेंसी टूल किट

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल