carandbike logo

carandbike Awards 2021: ह्यून्दे क्रेटा बनी साल की सबसे अच्छी कॉम्पैक्ट SUV

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
carandbike Awards 2021 Hyundai Creta Bags The Compact SUV Of The Year
मुकाबले में क्रेटा के सामने नई महिंद्रा थार मौजूद थी और बड़े फासले के साथ नई क्रेटा ने इस मुकाबले को जीता है. जानें कितनी खास है नई ह्यून्दे क्रेटा?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 19, 2021

हाइलाइट्स

    भारत के सबसे विश्वस्नीय ऑटोमोटिव अवॉर्ड्स कार एंड बाइक अवॉर्ड्स 2021 के परिणम आने शुरू हो गए हैं और इस साल की सबसे अच्छी कॉम्पैक्ट SUV का खि़ताब ह्यून्दे क्रेटा ने हासिल किया है. इस मुकाबले में क्रेटा के सामने नई महिंद्रा थार मौजूद थी और बड़े फासले के साथ नई ह्यून्दे क्रेटा ने इस मुकाबले को जीता है. कंपनी ने नई कार को बेहतरीन स्टाइल और डिज़ाइन में तैयार किया है और यही वजह है कि मार्च 2020 में लॉन्च होने के साल भर में इस कार की 1.21 लाख यूनिट भारतीय बाज़ार में बेच ली गई हैं. इसके अलावा भारतीय ग्राहकों में लंबे समय से यह पसंदीदा SUV में एक बनी हुई है.

    ol6r160gकंपनी ने नई कार को बेहतरीन स्टाइल और डिज़ाइन में तैयार किया है

    ह्यून्दे ने नई क्रेटा में बिल्कुल नया डुअल टोन केबिन दिया है जो बेज ब्लैक फिनिश में आता है. फीचर्स की बात करें तो SUV डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग कैमरा के साथ सेंसर्स, स्पीड अलार्म, सीटबेल्ट रिमाइंडर, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल और इलैक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. नई जनरेशन क्रेटा के इंस्ट्रुमेंट कंसोल पर 7-इंच डिस्प्ले, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, ब्लूलिंक स्मार्टवॉच ऐप, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, इलैक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, एंबिएंट लाइटिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर व्यू मॉनिटर दिया गया है.

    ये भी पढ़ें : carandbike Awards 2021 : किआ सॉनेट ने जीता सबकॉम्पैक्ट SUV का खिताब

    5larqq7oमार्च 2020 में लॉन्च होने के साल भर में इस कार की 1.21 लाख यूनिट भारतीय बाज़ार में बेच ली गई हैं

    ह्यूंदैई मोटर इंडिया ने नई जनरेशन क्रेटा SUV में समान इंजन उपलब्ध कराया है जो किआ सेल्टोस में लगाया गया है और BS6 मानकों पर खरा उतरता है. ये इंजन 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर VGT डीजल हैं जो 113 bhp पावर के साथ 144 Nm और 250 Nm पीक टॉर्क जनरेट करते हैं, इसके अलावा 140 bhp पावर और 242 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने वाला 1.4-लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन भी उपलब्ध कराया गया है जो 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स से लैस है. तीनों इंजन विकल्प 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं और नई क्रेटा में लगे डीजल इंजन को 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से भी लैस किया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल