लॉगिन

carandbike अवार्ड्स 2022: हीरो XPulse 200 4V बनी टू-व्हीलर ऑफ द ईयर

हीरो की एडवेंचर बाइक ने टीवीएस रेडर 125 से आगे बढ़कर ताज यह हासिल किया.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 18, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    हीरो की एंट्री एडवेंचर बाइक Xpulse 200 4V ने कारएंडबाइक अवार्ड्स 2022 में शीर्ष सम्मान हासिल किया है. मोटरसाइकिल को न केवल एडवेंचर मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर के  खिताब के लिए चुना गया, बल्कि इसे प्रतिष्ठित टू व्हीलर ऑफ द ईयर अवार्ड भी मिला. वहीं टीवीएस रेडर 125 इस श्रेणी में उपविजेता के रूप में सामने आई.

    1207mrcg

    टीवीएस रेडर 125 इस श्रेणी में उपविजेता के रूप में सामने आई.

    बाइक को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था. नई हीरो XPulse 200 4V में हीरो ने चार-वाल्व प्रति सिलेंडर तकनीक का उपयोग किया इसलिए इसे 4V नाम मिला. बाइक में पहले एक साधारण टू-वाल्व सेट-अप का इस्तेमाल किया गया था. 4V में अपग्रेड करने से पुरानी बाइक के मुकाबला ताकत और टॉर्क बेहतर हो गई. नया इंजन 8,500rpm पर 18.8bhp और 6,500rpm पर 17.35Nm का टार्क बनाता है.

    यह भी पढ़ें: carandbike अवार्ड्स 2022: कार ऑफ द ईयर बनी फोक्सवैगन टाइगुन

    XPulse 200 4V कुछ मजबूत दावेदारों के खिलाफ खड़ी थी, जिसमें प्रत्येक प्रतियोगी ने एक सेगमेंट या किसी अन्य में एक पुरस्कार हासिल किया. टीवीएस रेडर 125 बनी द कम्यूटर बाइक ऑफ द ईयर और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बनी मॉडर्न क्लासिक बाइक ऑफ द ईयर. वहीं परफॉर्मेंस बाइक ऑफ द ईयर का खिताब पल्सर 250 को मिला और स्कूटर ऑफ द ईयर रही टीवीएस जुपिटर.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें