लॉगिन

कैस्ट्रोल और LCR होंडा मिलकर ढूंढेंगी भारत का अगला होनहार बाइक रेसर, दोनों कंपनियों ने मिलाया हाथ

कैस्ट्रोल और एलसीआर होंडा ने 'इंडियाज अल्टीमेट मोटोस्टार' नाम से एक नए टैलेंट हंट के लिए साझेदारी की है, जिसमें ये दोनों होनहार नए रेसर्स का चयन करेंगे और उन्हें ट्रेंनिंग देंगे.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 15, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    कार और मोटरसाइकिल ल्यूब्रिकेंट बनाने वाली कंपनी कैस्ट्रोल ने घोषणा की है कि वह LCR होंडा मोटोजीपी टीम के साथ-साथ रजनी एकेडमी फॉर कॉम्पिटिटिव रेसिंग (RCR) के साथ मिलकर एक टैलेंट हंट का आयोजन करेगी, जिसका उद्देश्य भारत के अगले होनहार मोटरसाइकिल रेसर को ढूंढना है. टैलेंट हंट को 'इंडियाज अल्टीमेट मोटोस्टार' कहा जाएगा और यह एक रियलिटी शो होगा जिसका लक्ष्य "भारत की सबसे होनहार रेसिंग प्रतिभाओं को उजागर करना है."

     

    यह भी पढ़ें: 2023 यामाहा YZF R3 और MT-03 भारत में हुईं लॉन्च, कीमत ₹ 4.60 लाख से शुरू

     

    मोटरसाइकिल के शौकीनों को एक ऑडिशन प्रक्रिया के माध्यम से शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जो उन्हें रेसट्रैक पर अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए देखेगा. इसके बाद प्रतिभागियों को कोयंबटूर ट्रेनिंग अकादमी में आरएसीआर से पेशेवर ट्रेनिंग प्राप्त होगी, जबकि "अंतिम" विजेताओं को यूरोप में उनकी रेसिंग प्लांट में एलसीआर होंडा मोटोजीपी टीम के तहत ट्रेंड होने का अविश्वसनीय अवसर मिलेगा. कैस्ट्रोल और एमटीवी मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में क्षेत्रीय ऑडिशन आयोजित करेंगे, जिसमें प्रतिभागियों का कई फेज़ में चयन होगा.

    Castrol Ultimate Motostar LCR Honda

    रेसर्स के लिए नए अवसर के बारे में बोलते हुए, कैस्ट्रोल इंडिया लिमिटेड के एमडी, संदीप सांगवान ने कहा, “कैस्ट्रोल पावर1 MTV पर भारत का अल्टीमेट मोटोस्टार प्रस्तुत करता है, यह मोटरसाइकिल उत्साही लोगों को एकजुट करने वाला एक मंच है, जो उन्हें भारत में सर्वश्रेष्ठ और यूरोप में एलसीआर होंडा कैस्ट्रोल मोटोजीपी टीम के साथ अपने कौशल का प्रदर्शन करने और प्रशिक्षित करने में सक्षम बनाता है. यह पहल भारत के रेसिंग कम्यूनिटी के लिए कैस्ट्रोल पॉवर1 के अटूट समर्थन को दिखाती है, जो प्रमुख मोटरसाइकिलिंग के प्रति उनके जुनून को प्रोत्साहित करती है."

     

    एलसीआर होंडा कैस्ट्रोल मोटोजीपी™ टीम के मालिक और टीम प्रिंसिपल लुसियो सेचिनेलो ने कहा, “टीम एलसीआर होंडा के साथ कैस्ट्रोल का सहयोग सीमाओं को आगे बढ़ाने, इनोवेशन को बढ़ावा देने और रेसट्रैक पर और बाहर दोनों जगह लगातार शानदार प्रदर्शन हासिल करने की हमारी साझा दृष्टि का प्रतीक है. 'कैस्ट्रोल पावर1 प्रस्तुत करता है भारत का अल्टीमेट मोटोस्टार एमटीवी पर' की खोज पर कैस्ट्रोल इंडिया लिमिटेड के साथ सहयोग करना भारत के मोटो-रेसिंग में प्रवेश करने और इसे एडवांस करने की हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है. हम देश में बेहतरीन मोटो-रेसिंग प्रतिभा को देखने के लिए उत्सुक हैं और इस पहल के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया की उम्मीद करते हैं.

     

    कैस्ट्रोल का रेसिंग के साथ पुराना नाता है और वह 1907 में पहली आइल ऑफ मैन टीटी के बाद से प्रतिष्ठित राइडर्स और मशीनों के साथ जुड़ा हुआ है। लुब्रिकेंट निर्माता ने 2023 मोटोजीपी सीज़न के लिए एलसीआर होंडा के साथ साझेदारी की है.

    Calendar-icon

    Last Updated on December 15, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें