लॉगिन

शेवरले ने भारत में टकाटा एयरबैग रिकॉल की प्रक्रिया पूरी की

शेवरले का कहना है कि उसकी टीम ने टकाटा रिकॉल द्वारा प्रभावित 12,000 से अधिक क्रूज़ कारों का निरीक्षण और एयरबैग बदलने का काम पूरा कर लिया है.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 14, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    जनरल मोटर्स के स्वामित्व वाले शेवरले ब्रांड ने भले ही भारत को अलविदा कह दिया हो, लेकिन कंपनी ने कहा था कि वह कम से कम 10 साल तक बिक्री के बाद सेवाओं और स्पेयर पार्ट्स की पेशकश करके अपने मौजूदा ग्राहकों की सर्विस जारी रखेगी. उसी को देखते हुए, कंपनी ने घोषणा की है कि उसने भारत में तकाता एयरबैग रिकॉल के तहत आने वाली सभी कारों के लिए प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. 25 फरवरी, 2019 को शुरु की गई प्रक्रिया में 12,000 से अधिक शेवरले क्रूज़ सेडान प्रभावित हुई थीं, जो 2009 और 2017 के बीच बनाई गई थीं.

    chevrolet cruze

    25 फरवरी, 2019 को इस प्रक्रिया की शुरुआत का ऐलान किया गया था.

    प्रभावित मॉडल दोषी ताकाटा एयरबैग इनफ्लेटर के साथ फिट किए गए थे जो सक्रिय होने पर गलत तरीके से खुल सकते थे, जिससे वाहन में यात्रियों को चोट लगने का जोखिम हो सकता था. यह एक प्रमुख वैश्विक रिकॉल का हिस्सा था, जिसमें टोयोटा, होंडा और बीएमडब्ल्यू जैसे अन्य कार निर्माता शामिल थे. कंपनी का कहना है कि उसकी टीम ने भारत में सभी 12,000 क्रूज़ सेडान का निरीक्षण और ऐयरबैग बदलने का काम पूरा कर लिया है. शेवरले का यह भी कहना है कि यह अभी भी फिर से पुष्टि करना चाहता है की सभी ग्राहकों ने अपने वाहनों का निरीक्षण कराया है या नही.

    यह भी पढ़ें: GM ने जारी किया नई हमर EV पिक-अप का नया वीडियो, हमर SUV भी दिखी

    कंपनी ने शेवरले के ग्राहकों को जीएम टकाटा एयरबैग इंडिया की वेबसाइट या कंपनी की भारत की वेबसाइट पर यह पता लगाने के लिए कहा है कि क्या उनका वाहन इस रिकॉल से प्रभावित है या नही. यदि हां, तो ग्राहकों को अपने वाहन का जल्द से जल्द निरीक्षण करने की आवश्यकता है जो नि: शुल्क किया जाएगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें