लॉगिन

होंडा ने बाल दिवस पर हज़ारों बच्चों को दिलाई सड़क सुरक्षा पर शपथ

होंडा की डिजिटल सड़क सुरक्षा ड्राइव ने भारत के 17 शहरों और 50 स्कूलों में बच्चों को शिक्षित किया है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 16, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    इस साल होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने एक अनोखे तरीके के साथ बाल दिवस मनाया. सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, कंपनी ने लिटिल रोड ऑफिसर्स पहल की शुरुआत की जो पूरे भारत में 6,100 से ज़्यादा स्कूली बच्चों के बीच स्वस्थ सड़क उपयोग की आदतों को बढ़ाने के एक जागरूकता अभियान है. कंपनी का मानना है कि सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक बच्चा, आज न केवल सुरक्षित तरीके से सड़क का इस्तेमाल करेगा बल्कि जीवन भर के लिए एक जिम्मेदार सवार भी बनेगा.

    cqlts6vs

    देश भर के 6,100 बच्चों ने लिटिल रोड ऑफिसर बनने का वचन लिया है.

    'होंडा रोड सेफ्टी ई-गुरुकुल' नामक डिजिटल सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत चौथी से आठवीं कक्षा के बीच 6,100 से अधिक छात्रों को संवेदनशील बनाया गया. इसके लिए भारत भर में होंडा के सड़क सुरक्षा प्रशिक्षक 3 दिनों में 17 शहरों के 50 से अधिक स्कूलों तक पहुंचे. बच्चों ने कुछ महत्वपूर्ण टिप्स सीखे जैसे कि सुरक्षित पैदल यात्री नियम जैसे ज़ेबरा क्रॉसिंग का उपयोग करके सड़क पार करना और फुटपाथ आदि के अभाव में यातायात की विपरीत दिशा में चलना शामिल है.  ब्रेक, घंटी और टायर की जांच करके सुरक्षित साइकिल चलाना और साइकिल पर रिफ्लेक्टर लगाने का बारे में भी बताया गया.

    यह भी पढ़ें: होंडा ने H'Ness CB350 को भारत में ग्राहकों को सौंपना शुरु किया

    बच्चों के स्कूल बस में सुरक्षित रूप से आने-जाने के लिए के बारे में भी मार्गदर्शन दिया गया. इसमें चलती बस में खड़े न होने और ड्राइवर को ध्यान भंग न करना शामिल था. सुरक्षा प्रशिक्षकों ने बच्चों को सड़क सुरक्षा के विभिन्न उपाय सिखाए जो वे अपने माता-पिता या रिश्तेदारों के साथ यात्रा करते समय बता सकते हैं या सुनिश्चित कर सकते हैं. इसमें वाहन की जांच (घर से निकलने से पहले वाहनों की ब्रेक, टायर, ईंधन और रोशनी की जाँच), सवारी गियर, सीट बेल्ट और सही रफ्तार पर कार चलाना शामिल था.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें