carandbike logo

सिट्रोएन C3, C3 एयरक्रॉस को मिले नए फीचर्स: LED हेडलाइट्स, ऑटो AC और 6 एयरबैग्स शामिल

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Citroen C3, C3 Aircross Updated With New Features: LED Headlights, Auto AC, 6 Airbags And More
बसॉल्ट कूपे-SUV को पेश करने के साथ ही, सिट्रोएन इंडिया ने नई C3 हैचबैक और C3 एयरक्रॉस SUV का भी खुलासा किया है
author

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 4, 2024

हाइलाइट्स

  • कारें आने वाले हफ्तों में लॉन्च की जाएंगी
  • दोनों जल्द ही छह एयरबैग्स से लैस होंगी
  • दोनों में अब 7.0-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट्स डिस्प्ले जोड़ा गया है

सिट्रोएन इंडिया ने अपनी दो मौजूदा कारों को नए फीचर्स के साथ पेश किया है. बसॉल्ट कूपे-SUV के साथ कंपनी ने नई C3 हैचबैक और C3 एयरक्रॉस SUV को भी दिखाया है और इनको बाज़ार में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.

citroen c3 c3 aircross get new features auto ac led headlights 6 airbags and more carandbike 2

सबसे महंगे मॉडल पर हैलोजन यूनिट्स की जगह LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स लगा गई हैं.

 

C3 भारत में कंपनी की सबसे सस्ती कार है, जिसकी कीमत बेस ‘लाइव’ ट्रिम के लिए रु 6.16 लाख से शुरू होती है. इसके नए मॉडल में अब प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स और विंग मिरर पर ऑटो-फोल्ड फ़ंक्शन दिया गया है. यही दो चीज़ें C3 एयरक्रॉस पर भी पेश की गई हैं.

 

यह भी पढ़ें: सिट्रॉएन C3 एयरक्रॉस का 7 धोनी एडिशन हुआ पेश

 

दोनों कारों में अब 7.0-इंच का इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और सभी यात्रियों के लिए पॉवर विंडो बचन दरवाज़ों में दिए गए हैं. साथ ही C3 एयरक्रॉस पर अगली रो में सेंटर आर्मरेस्ट भी लगाया गया है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय सिट्रॉन मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल