carandbike logo

सिट्रॉएन C3 ऑटोमैटिक जल्द ही बाज़ार में होगी लॉन्च

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Citroen C3 To Get An Automatic Gearbox Soon
Citroen C3 हैचबैक को C3 एयरक्रॉस की तरह ही ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर यूनिट मिलेगा.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 22, 2024

हाइलाइट्स

  • C3 को 2022 में दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च किया गया था
  • हमें उम्मीद है कि C3 का ऑटोमैटिक मॉडल इस साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा
  • कंपनी ने 2023 में कार का एक इलेक्ट्रिक मॉडल भी लॉन्च किया था

हाल ही में C3 एयरक्रॉस एसयूवी में एक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स पेश करने के बाद, सिट्रॉएन अब अपनी एंट्री C3 हैचबैक में भी यह विकल्प पेश करने वाली है. कंपनी के सी-क्यूब्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित पहली कार C3 को 2022 में दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च किया गया था. हांलाकि दोनो के साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स विकल्प ही आता है. 
 

C3 Aircross Automatic 3

C3 हैचबैक को C3 एयरक्रॉस का ही ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर यूनिट मिलेगा

 

ऑटोमैटिक विकल्प की कमी ने कार को कई शहरी ग्राहकों से दूर कर दिया, जो खासतौर पर बड़े शहरों में भारी यातायात को देखते हुए तेजी से ऑटोमैटिक कारों की ओर जा रहे हैं. कुछ समय पहले कंपनी ने C3 में कुछ नए फीचर्स भी जोड़े जिसमें इलेक्ट्रिक शीशे, रियर पार्किंग कैमरा, फ्रंट फ़ॉग लैंप और रियर वाइपर शामिल थे. साथ ही Citroen ऐप के जरिए कुछ कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए.
 

यह भी पढ़ें: भारत में बनी सिट्रॉएन eC3 ने ग्लोबल NCAP में किया निराशाजनक प्रदर्शन, मिली जीरो स्टार की रेटिंग 
 

कंपनी ने 2023 में कार का एक इलेक्ट्रिक मॉडल भी लॉन्च किया था लेकिन वह साफ तौर पर अलग सेगमेंट में आया. Citroen C3 हैचबैक को C3 एयरक्रॉस की तरह ही ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर यूनिट मिलेगा. हमें उम्मीद है कि C3 का ऑटोमैटिक मॉडल इस साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल