सिट्रॉएन C5 एयरक्रॉस SUV का उत्पादन भारत में लॉन्च से पहले किया गया शुरू
हाइलाइट्स
सिट्रॉएन अगले महीने से भारत में कामकाज शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है और इसी समय कंपनी देश में अपने पहली कार सिट्रॉएन C5 एयरक्रॉस से पर्दा हटाएगी. अब कंपनी ने इस नई कार का उत्पादन तमिलनाडु स्थित तिरुवल्लुवर प्लांट में शुरू कर दिया है. सिट्रॉएन C5 एयरक्रॉस को भारत में सीकेडी यूनिट के तौर पर लॉन्च किया जाएगा और इसकी असेंबली घरेलू तौर पर की जाएगी. फ्रांस की वाहन निर्माता की यह भारत में सिर्फ शुरुआत होगी. सिट्रॉएन इंडिया ने गुजरात के अहमदाबाद में ला मेज़ों शोरूम खोला है और यह वादा भी किया है कि हर साल कंपनी भारतीय बाज़ार में कम से कम एक कार पेश करेगी और देश में अपने वाहन लाइन-अप में धीरे-धीरे इज़ाफा करेगी.
सिट्रॉएन C5 एयरक्रॉस के अलावा कई मॉडल्स पिछले साल भारत में टैस्टिंग के दौरान देखे गए हैं जिनका मुकाबला जीप कम्पस और टाटा हैरियर जैसी कारों से होने वाला है. C5 एयरक्रॉस के बाद भारत में जो मॉडल लॉन्च किया जाएगा वो सी3 एयरक्रॉस होगा, यह छोटे आकार की सबकॉम्पैक्ट SUV होगी जो 2021 के अंत तक या 2022 की शुरुआत तक लॉन्च की जाएगी और इसका बाज़ार में मुकाबला मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा और ह्यून्दे वेन्यू जैसी कई कारों से होगा. भारत में सिट्रॉएल बर्लिंगो एमपीवी को भी टैस्टिंग के समय देखा गया था जिसे आने वाले समय में भारत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने कहा है कि भारत की सड़कों और मौसम के हिसाब से SUV की 2.5 लाख किलोमीटर से ज़्यादा टैस्टिंग की गई है.
ये भी पढ़ें : बिल्कुल नई टाटा सफारी पहली बार दुनिया के सामने की गई पेश
सिट्रॉएन इंडिया ने यह भी बताया है कि आगामी मॉडल्स को कंपनी के सी-क्यूब प्लैटफॉर्म पर बनाया जा रहा है जिसे पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्पों में लॉन्च किया जाएगा. सिट्रॉएन C5 एयरक्रॉस के साथ 2.0-लीटर का चार-सिलेंडर डीजल इंजन दिया जाएगा जो 177 बीएचपी ताकत और 400 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाल है, वहीं कंपनी ने इस इंजन के साथ 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. कार के पेट्रोल वेरिएंट को आने वाले समय में लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि C5 एयरक्रॉस लॉन्च करने से पहले कंपनी भारत के अलग-अलग शहरों में 10 शोरूम खोलने वाली है.