लॉगिन

डैट्सन ने लॉन्च की 1.0-लीटर इंजन वाली रेडी-गो, Rs. 3.57 लाख में मिलेगा 22.5 kmpl माइलेज

डैट्सन ने अपनी नई हैचबैक रेडी-गो लॉन्च कर दी है. इस कार की एक्सशोरूम कीमत 3.57 लाख रुपए रखी गई है. कंपनी की यह पहली कार है जो 1.0-लीटर इंजन के साथ भारत में लॉन्च की गई है. कंपनी ने कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ ये हैचबैक मार्केट में उतारी, माइलेज भी शानदार है. जानें कितना है रेडी-गो का माइलेज?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 26, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • डैट्सन ने भारत में अपनी पहली 1.0-लीटर इंजन वाली रेडी-गो लॉन्च की है
  • भारत में लो बजट हैचबैक रेडी-गो की कीमत 3.57 लाख रुपए रखी गई है
  • दो वेरिएंट्स में लॉन्च इस हैचबैक का टॉपएंड 3.72 लाख रुपए में मिलेगा
डैट्सन इंडिया ने भारत में अपनी नए और दमदार इंजन वाली हैचबैक रेडी-गो 1.0-लीटर लॉन्च कर दी है. कंपनी की यह पहली कार है जो 1-लीटर इंजन के साथ भारत में लॉन्च हुई है. इस लो बजट कार का माइलेज भी बेहतरीन है और एक लीटर पेट्रोल में यह कार 22.5 किमी का माइलेज देती है. भारत में डैट्सन ने इस कार की एक्सशोरूम कीमत 3.57 लाख रुपए रखी है, वहीं इसका टॉप वेरिएंट 3.72 लाख रुपए में उपलब्ध होगा. कंपनी ने इस हैचबैक को दो वेरिंट्स में लॉन्च किया है. डैट्सन ने इस कार में 999 सीसी का 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया है.
undefined  
datsun redi go 1l review

 
बेहतरीन माइलेज के लिए फेमस है ये कार

इस हैचबैक में 1.0-लीटर का इंजन होने के बाद भी यह कार 22.5 केएमपीएल का माइलेज देती है. इसकी रफ्तार में भी कोई कमी नहीं है और 2500 आरपीएम के बाद कार की स्पीड और 91 एनएम टॉर्क का मज़ा लिया जा सकता है. रेडी-गो का 5-स्पीड मैन्यूअल ट्रांसमिशन कार को और भी ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट बनाता है. ट्रैफिक ज्यादा होने की कंडिशन में कार का माइलेज थोड़ा प्रभावित होता है, लेकिन उसके बाद भी इस कार के माइलेज को लेकर आप शिकायत नहीं करेंगे.
 
datsun redi go 1l review

 
रेनॉ क्विड से लिया गया है रेडी-गो का इंजन

डैट्सन की इस कार का इंजन रेनॉ क्विड से लिया गया है, इस कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर में तीन सिलेंडर वाला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है. कंपनी ने इस इंजन में इस्तेमाल की गई टैक्नीक को इंटैलिजेंट स्पार्क ऑटोमेटेड टैक्नोलॉजी (i-SAT) का नाम दिया है. डैट्सन ने इस कार में 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया है और यह कार रेनॉ क्विड से भी ज्यादा माइलेज देती है. कंपनी ने इस कार को बहुत फ्यूल एफिशिएंट बनाया है और 1 लीटर पेट्रोल में यह कार 22.5 किलोमीटर चलती है. भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में यह कार इसीलिए फेमस है क्योंकि यह कम कीमत में बेहतरीन माइलेज देती है.
 
636366826782197695.

 
कम कीमत में कंपनी दे रही ये फीचर्स

नई कार में 1.0-लीटर का इंजन लगा है जो 67 bhp पावर और 91 Nm टॉर्क जनरेट करता है. कार में 185 mm का ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है और 1.0-लीटर इंजन सिर्फ टॉप मॉडल में दिया जाएगा. इसके अलावा कार में एलईडी डीआरएल, कीलैस एंट्री, ऑल ब्लैक इंटीरियर ट्रिम और एसी वैंट्स पर सिल्वर फिनिश दिया गया है जो कार को प्रिमियम टच देते हैं.
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें