चुनिंदा टाटा कारों पर मिल रहा Rs. 65,000 तक लाभ, जानें कौन सी कारें हैं लिस्ट में
हाइलाइट्स
टाटा मोटर्स ने अप्रैल 2021 में अपनी चुनिंदा कारों पर रु 65,000 तक का लाभ देने की घोषणा की है. भारतीय वाहन निर्माता ने कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इन सभी ऑफर्स की जानकारी जारी कर दी है. इन ऑफर्स में कन्ज़्यूमर स्कीम और ऐक्सचेंज ऑफर्स के साथ विशेष लाभ भी दिया है जो कॉर्पोरेट कर्मचारियों द्वारा नई टाटा कार की खरीद के समय उठाया जा सकता है. जिन चुनिंदा कारों पर टाटा ने ये ऑफर्स उपलब्ध कराए हैं उनमें टाटा टिआगो, टिगोर, नैक्सॉन और हैरियर शामिल हैं. कंपनी बीएस6 इंजन वाली कारों पर लाभ दे रही है और सभी ऑफर्स 30 अप्रैल 2021 तक ही मान्य होंगे.
टाटा की खूब बिकने वाली टिआगो हैचबैक पर रु 25,000 तक लाभ मिला है जिसमें कन्ज़्यूमर स्कीम के रूप में रु 15,000 का डिस्काउंट और ऐक्सचेंज बोनस के रूप में रु 10,000 कर छूट दी जा रही है. टाटा टिगोर के साथ कंपनी ने रु 30,000 तक की छूट दी है जिसमें कन्ज़्यूमर स्कीम और ऐक्सचेंज बोनस के रूप में रु 15,000-15,000 का लाभी दिया जा रहा है. नैक्सॉन की बात करें तो इसपर टाटा ने सिर्फ रु 15,000 तक ऐक्सचेंज बोनस दिया है.
ये भी पढ़ें : निजी कार में अकेले चलने पर भी मास्क पहनना अनिवार्य, दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश
टाटा मोटर्स ने 5-सीटर हैरियर एसयूवी पर सबसे ज़्यादा 65,000 का लाभ दिया गया है. इन ऑफर्स में कन्ज़्यूमर स्कीम, ऐक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर्श शामिल किए गए हैं. ग्राहक नई हैरियर की खरीद पर रु 25,000 तक कन्ज़्यूमर स्कीम और रु 40,000 तक ऐक्सचेंज बोनस का फायदा उठा सकते हैं. यह ऑफर्स हैरियर के डार्क एडिशन, एक्सज़ैड प्लस और एक्सज़ैडए प्लस पर मान्य नहीं हैं. बता दें कि ये सभी ऑफर्स राज्य और डीलरशिप के हिसाब से बदल सकते हैं और कंपनी ने सभी ऑफर्स 30 अप्रैल 2021 तक ही उपलब्ध कराए हैं.