डा अनीष शाह होंगे महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. के नए मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ
हाइलाइट्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने डा अनीष शाह को कंपनी के नए एमडी और सीईओ के पद पर नियुक्त किया है जिनका कार्यकाल 2 अप्रैल 2021 से शुरू होगा. डा शाह फिलहाल कंपनी के डेब्यूटी मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्रुप के मुख्य फायनेंशियल अफसर के पद पर काम कर रहे हैं. इन्होंने डा पवन गोयनका की जगह ली है जो 2 अप्रैल को महिंद्रा के एमडी और सीईओ के अलावा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के पर से रिटायर होने वाले हैं. डा गोयनका ने 27 साल तक महिंद्रा में काम किया है और इन्होंने ऑटो और फार्म इक्विपमेंट सैक्टर की बागडोर संभाली है. इस काम का ज़िम्मा अब राजेश जेजुरिकर को सौंपा गया है जो डा शाह के सानिध्य में काम करेंगे.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रूप के नए एमडी और सीईओ चुने जाने पर डा. अनीषा शाह ने कहा कि, “मैं महिंद्रा ग्रूप की कमान संभालते हुए बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. यह एक शानदार ऑर्गनाइज़ेशन है जहां असली पूंजी कर्मचारियों हैं जो इसकी मूल्य को बढ़ाते हैं और रोज़ाना इसी मकसद को पूरा करने का काम करते हैं. मैं आनंद और अपने बाकी साथी कर्मचारियों के साथ विकास का एक नया अध्याय लिखना चाहता हूं और स्टेकहोल्डर्स की उन्नती के लिए सकारात्मक बदलाव लाना चाहूंगा.”
ये भी पढ़ें : महिंद्रा को बख़्तरबंद वाहन के लिए रक्षा मंत्रालय से मिला ₹ 1,056 करोड़ का ऑर्डर
कंपनी के इतिहास में यह पहली बार है जब महिंद्रा ग्रुप के व्यापार में किसी एमडी और सीईओ ने अपना काम और ज़िम्मेदारी इतने लंबे समय तक निभाई हैं. डा शाह ने 2015 में महिंद्रा ग्रुप के साथ बतौर स्ट्रैटेजी ग्रुप प्रेसिडेंट काम शुरू किया था जहां इन्होंने नीतियों को बेहतर बनाने, डिजिटल और डेटा साइंस के काबिल बनाना और महिंद्रा की रिस्क और परफॉर्मेंस पर काम किया है. महिंद्रा ग्रुप में आने से पहले डा शाह जीई कैपिटल इंडिया के प्रेसिडेंट और सीईओर थे. डा शाह ने कानेगी मैलन के टैपर बिज़नेस स्कूल से पीएचडी, कानेगी मैलन से मास्टर्स डिग्री और आईआईएम अहमदाबाद से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है.