लॉगिन

DSK ने भारत लॉन्च की 38bhp पावर वाली बेनेली 302R, Rs. 3.84 लाख एक्सशोरूम कीमत

DSK ने भारत में अपनी नई और पावरफुल बाइक बेनेली 302R लॉन्च कर दी है. इस बाइक में 300 cc का इंजन लगाया गया है और इसका स्टाइल बिल्कुल नया है. सेफ्टी के लिहाज से कंपनी ने इस बाइक में एबीएस ऑप्शन भी दिया है. भारत में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 3.84 लाख रुपए है. जानें क्या खास बात है बेनेली 302R में?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 25, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • DSK बेनेली 302R में 38 bhp पावर वाला 300 cc इंजन लगाया है
  • भारत में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 3.84 लाख रुपए रखी गई है
  • इस बाइक को ABS और नॉन-ABS दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है
DSK ने भारत में अपनी नई पावरफुल बाइक बेनेली 302R लॉन्च कर दी है. इस बाइक को पहली बार कंपनी ने 2016 में हुए ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था. इटली की मैन्यूफैक्चर कंपनी की इस फुल फेयर्ड बाइक को टोर्नेडो 302 के नाम से भी जाना जाता है. कंपनी ने इस बाइक में बिल्कुल नई ट्रैलिस फ्रेम लगाई है और नए डबल साइड स्विंगआर्म के साथ नई जगह लगाए गए फुट पैग्स इसे और भी ज्यादा बेहतर लुक देते हैं. भारत में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 3.84 लाख रुपए है. यह बाइक एबीएस और नॉन-एबीएस दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी.
 
636365801604685802.
 

TNT 300 पर बेस्ड है ये नई बाइक

DSK की नई लॉन्च ये बाइक भले ही TNT 300 पर बेस्ड है, लेकिन इसका नया स्टाइल इसे बेहतरीन लुक देता है. बेनेली 302R में कंपनी ने र्टिंन हैडलैंप के साथ इटली के झंडे जैसी कलर स्कीम दी है. इसके साथ ही स्प्लिट सीट, एलईडी टेल लाइट और क्लियर लैंस इंडिकेटर्स इसे आकर्षक लुक देते हैं. इस बाइक में DSK ने साइड माउंटेड एग्ज़्हॉस्ट दिया है जो इसे टिपिकल साउंड देता है. बेनेली 302R में भी फैमिली की बाकी बाइक्स की तरह ऐनलॉग-डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया है. बता दें कि जून 2017 से ही इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी गई है.
 
636365843474706140.
 

बेनेली 302R में लगा है 300 cc का इंजन

कंपनी ने इस बाइक में बीएस4 एमिशन वाला 300 cc पैरेलल-Twin लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है. यह इंजन 38 bhp पावर और 26 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है. बेनेली 302R के फ्रंट में 41 mm अपसाइड डाउन फोर्क सस्पेंशन और रियर साइड मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. बाइक में 260 और 220 mm का डुअल डिस्क ब्रेकिंग सैटअप लगाया गया है. बेनेली 302R में डुअल-चैनल ABS भी दिया गया है जो इससे मुकाबला करने वाली कई बाइक्स में नहीं है. भारत में कंपनी इस बाइक को 26 आउटलेट्स पर बेचेगी.
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें