carandbike logo

डुकाटी डेजर्टएक्स रैली भारत में हुई लॉन्च, कीमत रु. 23.71 लाख

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Ducati DesertX Rally Launched In India; Priced At Rs. 23.71 Lakh
डुकाटी डेजर्टएक्स रैली अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई है, जिससे यह देश की सबसे बेहतर ऑफ-रोड मोटरसाइकिलों में से एक बन गई है. एडवेंचर बाइक की डिलेवरी मई 2024 में शुरू होगी.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 30, 2024

हाइलाइट्स

  • डुकाटी डेजर्टएक्स रैली ₹23.71 लाख की (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च हुई
  • इसमें बदला हुआ सस्पेंशन, हल्के हिस्से और अधिक फीचर्स मिलते हैं
  • भारत में डेज़र्ट रैली का कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है

डुकाटी डेजर्टएक्स रैली अब भारत में बिक्री पर है, इसकी कीमत ₹23.71 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 'रैली' में अपडेटेड मोटोक्रॉस-स्पेक सस्पेंशन, बदली हुई डिजाइन और मानक डेजर्टएक्स की तुलना में थोड़े अलग आयाम हैं और यह स्टैंडर्ड मॉडल से ₹5.40 लाख ज्यादा महंगी है. डेजर्टएक्स रैली इस समय भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध सबसे बेहतर प्रीमियम ऑफ-रोड एडवेंचर मोटरसाइकिलों में से एक है.

2024 ducati desertx rally specs and price 17

डुकाटी डेजर्टएक्स रैली में अब एक लंबा ऑफ-रोड मडगार्ड और कई तरह के ग्राफिक्स हैं जो इसे एक अनोखा लुक देते हैं, और इसे मानक डेजर्टएक्स से अलग बनाते हैं. रैली में ठोस रंग के प्लास्टिक बॉडी पर इस वेरिएंट के लिए खास ग्राफिक्स भी शामिल हैं, जो सड़क से हटकर चलने पर होने वाली खरोंचों से बेहतर बचाव के साथ आते हैं.

2024 ducati desertx rally specs and price 9

मोटरसाइकिल का इंजन स्टैंडर्ड डेज़र्टएक्स के समान ही है. जो 937 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन है और 9,250 आरपीएम पर 110 बीएचपी की ताकत और 6,500 आरपीएम पर 92 एनएम का पीक टॉर्क बनाना जारी रखता है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

Ducati Desert X Rally Edited 4

डेजर्टएक्स रैली का सबसे बड़ा बदलाव इसका सस्पेंशन है. 48 मिमी कायाबा कार्ट्रिज फोर्क कंपाउंड और रिबाउंड डंपिंग एडजेस्टेबल के साथ आता है. सबसे कठिन सवारी स्थितियों में अधिकतम चिकनाई देने के लिए स्लाइडर्स को हीरे जैसी कोटिंग (डीएलसी) प्राप्त होती है.

Ducati Desert X Rally Edited 2

डेजर्टएक्स रैली में स्टील ट्रेलिस फ्रेम को बरकरार रखा गया है, लेकिन इसमें कुछ अतिरिक्त चीजें भी हैं. बाइक में एक नया ओहलिन्स स्टीयरिंग डैम्पर है जो एडजेस्टेबल है, एक जाली कार्बन सम्प गार्ड और रियर ब्रेक लीवर के साथ गियर पेडल और ट्रिपल क्लैंप एल्यूमीनियम से बने हैं. बाइक में स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में अलग अटैचमेंट पॉइंट के साथ एल्युमीनियम स्विंगआर्म भी मिलता है.

 

यह भी पढ़ें: भारत में डुकाटी डेजर्टएक्स रैली की बुकिंग शुरू हुई

 

वजन कम करने के इरादे से डेजर्टएक्स रैली में हल्के पहिये भी हैं, जिनमें ज्यादा ताकत वाले ताकासागो एक्सेल रिम्स के साथ अंदर ट्यूब दिये गए हैं, जिनमें कार्बन स्टील सेंट्रल स्पोक हैं. बाइक में आगे की ओर 21-इंच का पहिया और पीछे की ओर 18-इंच की पहिये का उपयोग किया गया है, जिसमें पतला रियर-व्हील चैनल है, जो ऑफ-रोड सवारी करते समय सहायता करता है.

2024 ducati desertx rally 3

डेजर्टएक्स रैली में छह राइडिंग मोड्स (स्पोर्ट, टूरिंग, अर्बन, वेट, एंडुरो और रैली) के साथ काफी इलेक्ट्रॉनिक्स फीचर्स भी मिलते हैं. मानक फीचर्स के रूप में कॉर्नरिंग एबीएस और ट्रैक्शन कंट्रोलर, साथ ही इलेक्ट्रॉनिक रूप से कंट्रोल डुकाटी क्विक शिफ्ट (ऊपर और नीचे) और व्हीली कंट्रोलर भी शामिल है. 5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले इलेक्ट्रॉनिक्स को कंट्रोल करने के लिए इंटरफ़ेस के रूप में कार्य करता है और इसे अधिक जानकारी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन तक पहुंच के लिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए डुकाटी मीडिया सिस्टम के साथ जोड़े जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

2024 ducati desertx rally 2

रैली सबसे महंगे ब्रेकिंग हार्डवेयर के साथ आती है, जिसमें ब्रेम्बो ब्रेक कॉर्नरिंग एबीएस फ़ंक्शन दिये गए हैं. डेजर्टएक्स रैली हर 15,000 किमी या 24 महीने में सर्विस अंतराल के साथ आती है, जिसमें हर 30,000 किमी पर वाल्व क्लीयरेंस जांच होती है.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय डुकाटी मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल