carandbike logo

eBikeGo रग्ड इलेक्ट्रिक मोटो-स्कूटर हुआ लॉन्च, कीमतें Rs. 79,999 से शुरू

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
eBikeGo Rugged Electric Moto-Scooter Launched; Prices Begin At ₹ 79,999
रग्ड इलेक्ट्रिक मोटो-स्कूटर को बूम मोटर्स के सहयोग से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्लेटफॉर्म eBikeGo द्वारा लॉन्च किया गया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 25, 2021

हाइलाइट्स

    इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मोबिलिटी प्लेटफॉर्म, eBikeGo ने अपना इलेक्ट्रिक मोटो-स्कूटर रग्ड लॉन्च किया है. इलेक्ट्रिक मोटो-स्कूटर दो वैरिएंट G1 और G1+ में उपलब्ध है, जिनकी कीमत ₹ 79,999 और ₹ 99,999 है. ईबाइकगो के एक बयान के अनुसार, इलेक्ट्रिक मोटो-स्कूटर पर एक बार चार्ज करने पर 160 किमी रेंज देने का दावा किया गया है और इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा है. eBikeGo के अनुसार, विभिन्न राज्य सरकारों की सब्सिडी के साथ कीमत और भी कम होगी. रग्ड को एक स्मार्ट ईवी के रूप में पेश किया गया है, जिसमें 4 जी तकनीक है.

    flb41me4

    स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 160 किमी रेंज देने का दावा किया गया है.

    बाइक की दो बैटरी को 3.5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है. इलेक्ट्रिक मोटो-स्कूटर में 3 kW (4 bhp) की इलेक्ट्रिक मोटर है. कंपनी वर्तमान में ई-बाइक के लिए प्री-बुकिंग ले रही है, और डिलीवरी नवंबर 2021 से शुरू होगी. बाइक 14-इंच के पहियों पर चलती है, और एक समर्पित ऐप, नेविगेशन और ओवर-द-एयर ऑपरेशन के साथ आती है. बाइक में एंटी-डाइव फोर-पॉइंट एडजस्टेबल फ्रंट शॉक्स के साथ फोर-पॉइंट एडजस्टेबल रियर शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं.

    यह भी पढ़ें: सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को मिली 30,000 से ज़्यादा बुकिंग, जानें क्या है रेन्ज

    रग्ड के चलाने वाले बाइक से उतरे बिना एक बैटरी से दूसरी बैटरी में स्विच कर सकते हैं. इलेक्ट्रिक मोटो-स्कूटर का निर्माण तमिलनाडु के कोयंबटूर में बूम मोटर्स के साथ मिलकर किया जाएगा. कंपनी का इरादा जल्द ही 1 लाख वाहनों की उत्पादन क्षमता तक पहुंचने का है. आने वाले महीनों में, कंपनी का इरादा 3,000 से अधिक चार्जिंग स्टेशन लॉन्च करने का है. वारंटी में वाहन, बैटरी और चार्जर के लिए 20,000 किमी की मानक वारंटी शामिल है, और एक्सटेंडेड वारंटी भी उपलब्ध है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल