इन कारणों से एलोन मस्क ने दिया टैस्ला के चेयरमैन पद से इस्तीफा, बने रहेंगे कंपनी के CEO
सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमिशन ने मस्क पर 20 मिलियम डॉलर जुर्माना लगाया है जो इनपर लगे आरोपों के ऐबज में लिया जाएगा. टैप कर जानें इस्तीफा देने के कारण?
हाइलाइट्स
इलैक्ट्रिक कारें बनाने के लिए कुछ ही समय में टैस्ला ने बहुत बड़ा नाम कमा लिया है जिसके चेयरमैन पद से मशहूर नाम एलोन मस्क ने इस्तीफा दे दिया है. सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमिशन ने एलोन मस्क पर 20 मिलियम डॉलर जुर्माना लगाया है जो इनपर लगे आरोपों के ऐबज में लिया जाएगा. इस हफ्ते की शुरुआत में मस्क पर लगाए गए आरोप के निपटारे के के लिए कोर्ट की अनुमाति चाहिए, इस अनुमति में कोर्ट ने मस्क को कंपनी का सीईओ बने रहने की अनुमति प्रदान की है लेकिन 45 दिन के अंदर उन्हें इलैक्ट्रिक कार कंपनी टैस्ला के चेयरमैद पर से इस्तीफा देने को कहा गया था. कोर्ट की फाइलिंग के हिसाब से एलोन मस्क अगले तीन साल तक कंपनी का खांखा बदलने के लिए चुनाव नहीं करवा सकते.
कोर्ट में जमा किए गए डॉक्यूमेंट्स में यह भी सामने आया है कि एलोन मस्क ने इन सभी बिंदुओं पर अपनी सहमति दिखाई है और इनमें से एक भी आरोप को नकारा नहीं है. मस्क ने ट्विटर पर कहा है कि पुलिस को टेस्ला 20 मिलियन डॉलर का जुर्माना भरेगी. सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमिशन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि कोर्ट के द्वारा मुजूर किए गए 40 मिलियन डॉलर जुर्माने की रकम को नुकसान का सामना कर रहे निवेशको में डिस्ट्रिब्यूट किया जाएगा. अब टेस्ला अपने बोर्ड के लिए दो नए और स्वतंत्र डायरेक्टर को चुनेगी जो एलोन मस्क की सभी बातचीत पर नज़र रखने के लिए बोर्ड कमेटी का गठन करेंगे. एलोन मस्क भी इसी बोर्ड का हिस्सा होंगे.
एसईसी द्वारा दाखिल लॉसूट में एलोन मस्क को ट्विटर द्वारा निवेशकों को गुमराह किया है और यह फैसला इस लॉसूट के दाखिल होने के 2 दिन के भीतर ही आ गया है. 7 अगस्त 2018 को एलोन मस्क ने ट्वीट कर कहा था कि टेस्ला ने प्रति शेयर दाम 420 डॉलर करने के लिए फंड इकट्ठा कर लिया है. इस ट्विट ने कंपनी के स्टॉक को काफी हाई कर दिया लेकिन यह झूठे दावे पर आधारित था. एसईसी ने बताया कि उनके लॉसूट में कोई फंडिंग नहीं दिखाई गई है. इस लॉसूट को एलोन मस्क ने अन्याय बताया है और कहा है कि, -मैंने हमेशा ही सच्चाई के पक्ष में फैसले लिए हैं जिनमें निवेशाकों के लिए पारदर्शिता है. ईमानदारी मेरे जीवन का सबसे अहम हिस्सा है और मै इसे लेकर कभी कोई समझौता नहीं करुंगा.-
कोर्ट में जमा किए गए डॉक्यूमेंट्स में यह भी सामने आया है कि एलोन मस्क ने इन सभी बिंदुओं पर अपनी सहमति दिखाई है और इनमें से एक भी आरोप को नकारा नहीं है. मस्क ने ट्विटर पर कहा है कि पुलिस को टेस्ला 20 मिलियन डॉलर का जुर्माना भरेगी. सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमिशन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि कोर्ट के द्वारा मुजूर किए गए 40 मिलियन डॉलर जुर्माने की रकम को नुकसान का सामना कर रहे निवेशको में डिस्ट्रिब्यूट किया जाएगा. अब टेस्ला अपने बोर्ड के लिए दो नए और स्वतंत्र डायरेक्टर को चुनेगी जो एलोन मस्क की सभी बातचीत पर नज़र रखने के लिए बोर्ड कमेटी का गठन करेंगे. एलोन मस्क भी इसी बोर्ड का हिस्सा होंगे.
एसईसी द्वारा दाखिल लॉसूट में एलोन मस्क को ट्विटर द्वारा निवेशकों को गुमराह किया है और यह फैसला इस लॉसूट के दाखिल होने के 2 दिन के भीतर ही आ गया है. 7 अगस्त 2018 को एलोन मस्क ने ट्वीट कर कहा था कि टेस्ला ने प्रति शेयर दाम 420 डॉलर करने के लिए फंड इकट्ठा कर लिया है. इस ट्विट ने कंपनी के स्टॉक को काफी हाई कर दिया लेकिन यह झूठे दावे पर आधारित था. एसईसी ने बताया कि उनके लॉसूट में कोई फंडिंग नहीं दिखाई गई है. इस लॉसूट को एलोन मस्क ने अन्याय बताया है और कहा है कि, -मैंने हमेशा ही सच्चाई के पक्ष में फैसले लिए हैं जिनमें निवेशाकों के लिए पारदर्शिता है. ईमानदारी मेरे जीवन का सबसे अहम हिस्सा है और मै इसे लेकर कभी कोई समझौता नहीं करुंगा.-
# Elon Musk# Elon Musk chairman Tesla# Tesla# Securities and Exchange Commission# electric cars# Cars# Auto Industry
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.