carandbike logo

एनिग्मा एम्बियर N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 1.05 लाख

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
 Enigma Ambier N8 Electric Scooter Launched In India; Priced at Rs 1.05 Lakh
एम्बियर एन8 की टॉप स्पीड 50 किमी प्रति घंटा और रेंज 200 किमी तक है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 26, 2023

हाइलाइट्स

    एनिग्मा ऑटोमोबाइल्स ने भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, एम्बियर एन8 लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹1.05 लाख से लेकर ₹1.10 लाख (एक्स-शोरूम) तक है. स्कूटर अब ऑनलाइन बुकिंग के लिए उपलब्ध है और पांच रंगों में आता है, जिसमें ग्रे, व्हाइट, ब्लू, मैट ब्लैक और सिल्वर शामिल है.

     

    यह भी पढ़ें: 2023 ओकिनावा ओखी-90 बदलावों के साथ हुआ लॉन्च, कीमत ₹ 1.86 लाख

     

    एम्बियर एन8 एक बार चार्ज करने पर 200 किमी की रेंज का दावा करता है, यह 1500-वाट मोटर के साथ आता है, जो इसे 50 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंचने में सक्षम बनाती है. एनिग्मा का कहना है कि एम्बियर एन8, 200 किलोग्राम तक भार (सवार सहित) ले जा सकता है और 26-लीटर बूट के साथ आता है. इसके अलावा, यह एनिग्मा ‘ऑन कनेक्ट’ ऐप के माध्यम से कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं.

    Enigma Ambier N8 1

    एनिग्मा का दावा है कि एम्बियर एन8 को 2-4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है, हालांकि कंपनी ने चार्जिंग मानक का खुलासा नहीं किया है. स्कूटर 63V 60AH लिथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी के साथ आता है.

     

    “एंबियर एन8 के लॉन्च के साथ, एनिग्मा ऑटोमोबाइल्स में हमें इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग की प्रमुख चिंताओं में से एक कम रेंज को दूर करने पर खुशी है." एनिग्मा के सह-संस्थापक और एमडी, अनमोल बोहरे ने कहा, एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर की प्रभावशाली रेंज तय करने वाला, एम्बियर एन8 सवारों को आत्मविश्वास देता है.

    Calendar-icon

    Last Updated on July 26, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल