EV स्टार्ट-अप डेटेल ने लॉन्च की किफायती ईज़ी प्लस इलेक्ट्रिक दो-पहिया बाइक
हाइलाइट्स
इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप डेटेल भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक दो-पहिया में से एक डीटेल ईज़ी प्लस लॉन्च कर दी है जिसकी कीमत रु 39,999 रखी गई है. कंपनी का कहना है कि डेटेल ईज़ी प्लस भारत में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक दो-पहिया है जिसे रु 1,999 टोकन देकर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के ज़रिए बुक किया जा सकता है. इस इलेक्ट्रिक बाइक को देशभर में प्रीपेड रोडसाइड असिस्टेंस के साथ बेचा जाएगा जहां वाहन बंद होने की दशा में ग्राहकों को एक टोल-फ्री नंबर पर कॉल करना होगा और 40 किमी की परिधि में ग्राहक को सर्विस सेंटर तक पहुंचाने के लिए वाहन पहुंच जाएगा. इसके अलावा बिक्री के बाद ग्राहकों को घर पहुंच सर्विस मिलेगी.
डेटेल ईज़ी प्लस के लॉन्च पर डीटेल के फाउंडर डॉ. योगेश भाटिया ने कहा कि, “बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचाया जाने वाला डीटेल घरेलू ब्रांड है जहां हमारा लक्ष्य भारत का सबसे विश्वस्नीय धीमी रफ्तार इलेक्ट्रिक दो-पहिया निर्माता बनना है. हम सामान्य ग्राहकों के लिए लंबे समय तक चलने वाले वाहन उपलब्ध करा रहे हैं. हम भारतीय बाज़ार में सबसे किफायती वाहन लॉन्च करने के लिए तत्पर हैं और ईको फ्रेंडली उत्पाद पेश करना चाहते हैं जिससे पर्यावरण में कुछ सुधार हो सके.”
ये भी पढ़ें : carandbike Awards 2021: एथर 450 एक्स बना ईवी टू-व्हीलर ऑफ दी ईयर
डेटेल ईज़ी प्लस को 170 मिमी ग्राउंड क्लियरेंस, 20AH लीथियम-आयन बैटरी दी गई है जो 4-5 घंटे में चार्ज हो जाती है और सिंगल चार्ज में 60 किमी तक चलाई जा सकती है. ई-बाइक को स्टेट-ऑफ-आर्ट तकनीक दी गई है जिससे इसका प्रदर्शन सुधरता है और यह टिकाउ बनती है. नई ईज़ी प्लस को पाउडर कोटेड मैटल अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो ट्यूबलेस टायर्स के साथ आते हैं, इसके अलावा बाइक मैटेलिक रैड, पर्ल व्हाइट, गनमैटल, मैटेलिक ब्लैक और मैटेलिक येल्लो में पेश की गई है. नई डेटेल ईज़ी प्लस का कुल भार 170 किग्रा है, यह 250 किलोवाट बैटरी के सहारे चलती है और इसे अधिकत 25 किमी/घंटा रफ्तार दी गई है.