लॉगिन

फैब ग्रुप ने भारत में लॉन्च की फैब मोटरसाइकिल, जानें खासियत

द फैब्युलस एंड बियॉन्ड ग्रुप ने भारत में फैब मोटरसाइकिल लॉन्च की है। फैब ग्रुप ने 4 नई मोटरसाइकिल के अलावा एक 125 सीसी स्कूटर भी भारतीय बाज़ार में उतारा है।
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 2, 2016

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • फैब मोटरसाइकिल ने पांच नए मॉडल लॉन्च किए हैं
  • चार मोटरसाइकिल के अलावा एक 125 सीसी स्कूटर लॉन्च किया गया है
  • इनकी कीमत 40,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये के बीच है
द फैब्युलस एंड बियॉन्ड ग्रुप ने भारत में फैब मोटरसाइकिल लॉन्च की है। फैब ग्रुप ने 4 नई मोटरसाइकिल के अलावा एक 125 सीसी स्कूटर भी भारतीय बाज़ार में उतारा है। चार बाइक और एक स्कूटर के लॉन्च के बाद कंपनी आंध्र प्रदेश और मेट्रो शहरों में अपने डीलरशिप नेटवर्क को विस्तार देने की योजना पर काम कर रही है।

फैब ग्रुप ने पहले भी रीगल रैप्टर ब्रांड के अंतर्गत क्रूज़र स्टाइल बाइक को लॉन्च किया था। नई चार बाइकों को फैब बी के अंतर्गत लॉन्च किया गया है। इस बाइक रेंज की कीमत 40,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये के बीच रखी गई है।
 
लॉन्च के मौके पर फैब मोटरसाइकिल के मैनेजिंग डायरेक्टर एमजी शरीक़ ने कहा, 'फैब मोटर इंडिया का ध्यान मिडिल और अपर मिडिल क्लास ग्राहकों पर है। हम बजट मोटरसाइकिल लॉन्च करना चाहते थे जो लो इनकम ग्रुप के लोगों को पसंद आ सके। वो लोग जो कम पैसे खर्च कर एक हाई-एंड क्रूज़र बाइक चलाना चाहते हैं, उनके लिए फैब मोटर्स की ये बाइक एक बेहतर विकल्प है।'

कंपनी ने चार नई मोटरसाइकिल और एक 125 सीसी स्कूटर मॉडल लॉन्च किया है जिसकी कीमत इस प्रकार है:

स्ट्रीट बाइक - एक्सपी 150 -2 - 150 सीसी -  कीमत- 76,000 रुपये (एक्स-शोरूम)
स्ट्रीट बाइक - जेएफ - 2x - 150 सीसी - कीमत- 70,000 रुपये (एक्स-शोरूम)
स्पोर्ट्स बाइक - डीएलएस 200 - 4x 200 सीसी - कीमत- 1,55,000 रुपये (एक्स-शोरूम)
स्पोर्ट्स बाइक - एलवाई 200 - 8x - 200 सीसी - कीमत- 1,45,000 रुपये (एक्स-शोरूम)
स्कूटर - 125 टी - 21सी 125 सीसी - कीमत- 52,500 (एक्स-शोरूम)


फैब मोटर्स, फैब्युलस एंड बियॉन्ड प्राइवेट लिमिटेड का एक हिस्सा है और हैदराबाद में स्थित है। कंपनी जल्द ही न्यू हैदराबाद, विजयवाड़ा, वाइजैग, नई दिल्ली, मुंबई, नागपुर, अहमदाबाद, बंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, त्रिवेंद्रम, पुणे, चंडीगढ़, गोवा, पांडीचेरी और भोपाल इत्यादि शहरों में अपने डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार करेगी।
Calendar-icon

Last Updated on November 2, 2016


Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स