सरकार FAME-II योजना को मार्च 2025 तक बढ़ाने पर कर रही है विचार

हाइलाइट्स
भारत सरकार फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ (हाइब्रिड एंड) इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME-II) योजना को मार्च 2025 तक बढ़ाने पर विचार कर रही है. यह विभाग से संबंधित संसदीय स्थायी समिति द्वारा एक नई रिपोर्ट पेश करने के बाद आया है जिसमें FAME योजना को 'कम से कम तीन वर्ष और' बढ़ाने की बात की गई है.

सरकार ने इस साल की शुरुआत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर सब्सिडी कम कर दी थी .
FAME योजना के तीसरे चरण को अभी भी वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिलनी बाकी है. रिपोर्टों के अनुसार, सरकार अभी भी ऐसा करने के लिए उत्सुक नहीं है क्योंकि इसके लिए करीब रु 30,000 करोड़ के आवंटन की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें: भारत में 2030 तक बिकेंगे 1 करोड़ इलेक्ट्रिक वाहन: नितिन गडकरी
भारी उद्योग मंत्रालय ने हाल ही में कहा कि 11.53 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया, तिपहिया और यात्री वाहनों ने FAME-II योजना के तहत कुल रु 5,228 करोड़ की सब्सिडी का लाभ उठाया है. सरकार ने इस साल की शुरुआत में देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर सब्सिडी कम कर दी थी क्योंकि इसके लिए आवंटित रु 2,000 करोड़ का लगभग पूरा इस्तेमाल हो चुका था. रु 1,500 करोड़ अलग से आवंटन के बाद इस योजना का विस्तार किया गया.