carandbike logo

जीएसटी इंपैक्टः केटीएम ने घटाए बाइक्स के दाम, किसी शहर में बढ़ी कीमत तो कहीं प्राइस कट

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
GST Effect Updated KTM India Prices Announced 390 Duke And RC Get A Price Hike
जीएसटी बैनिफिट में अब एक और ब्रांड अपने कस्टमर्स को सहूलियत देने वाला है. केटीएम ने भी जीएसटी नॉर्म्स के हिसाब से अपनी बाइक्स कीमतों में बढोतरी और कटौती की है. कंपनी ने थोड़ी कम सही, लेकिन कटौती की है. अलग-अलग राज्यों और शहरों में इन बाइक्स की कीमत काफी बदल जाएंगी. जानें कौन सी बाइक हुई कितनी सस्ती?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 6, 2017

हाइलाइट्स

  • केटीएम ने जीएसटी के बाद अपनी सभी बाइक्स की नई रेट लिस्ट जारी की
  • गोआ में सस्ती तो पौंडीचेरी में महंगी होगी केटीएम ड्यूक 200, 250, आरसी
  • केटीएम की ये बाइक्स महाराष्ट्र और गोआ में सबसे सस्ती हुई हैं
1 जुलाई के बाद से लागू हुए जीएसटी का अबतक पॉजिटिव असर ही देखने को मिला है लेकिन ऑस्ट्रेलिया की बाइक मैन्युफक्चर कंपनी केटीएम ने जीएसटी को लेकर ग्राहकों को बहुत ज्यादा सहूलियत नहीं दी है. कंपनी ने अपनी 350 सीसी से कम पावर वाली बाइक्स की कीमतों में मामूली कटौती की है वहीं 350 सीसी से ज्यादा पावर वाली बाइक्स की कीमतें बढ़ दी हैं. हालांकि ये जीएसटी नॉर्म्स के हिसाब से है लेकिन बावजूद इसके बाइक और कार मैन्युफक्चर्स ने जीएसटी लागू होने के बाद नए कार और बाइक ग्राहकों को बड़ी सहूलियत दी है. गौरतलब है कि कंपनी ने कम पावर वाली बाइक्स पर 2 प्रतिशत टैक्स कम किया है वहीं 350 सीसी से ज्यादा पावर वाली बाइक्स पर 1 प्रतिशत एडिशनल टैक्स लगा दिया है.
 
2017 ktm 200 duke review first ride

 
केटीएम की ये बाइक्स हुईं सस्ती

  1. केटीएम ड्यूक - 8,600 रुपए तक घटी कीमत
  2. केटीएम ड्यूक आरसी - 8,600 रुपए तक घटी कीमत
  3. केटीएम 250 ड्यूक - 8,600 रुपए तक घटी कीमत
 
बता दें कि पौंडीचेरी में इस बाइक्स की कीमतों में इजाफा हुआ है क्योंकि वहां वर्तमान जीएसटी टैक्स से कम टैक्स पहले लगाया जाता था. ऐसे में केटीएम 200 ड्यूक, आरसी और 250 ड्यूक की कीमत 2,593 रुपए तक बढ़ गई है. दिल्ली में केटीएम 200 ड्यूक पर 1,478 रुपए और बाकी दोनों बाइक्स पर 1,729 रुपए की कीमत कम हुई है.
 
2017 ktm 390 duke launch


केटीएम की ये बाइक्स हुईं महंगी

  1. 390 ड्यूक - 3,089 रुपए तक बढ़ी कीमत
  2. आरसी 390 - 3,171 रुपए तक बढ़ी कीमत
 
महाराष्ट्र और गोआ में इन बाइक्स की कीमतों में सबसे ज्यादा कटौती हुई है. जहां दूसरे राज्यों में कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, वहीं केटीएम 390 की कीमत यहां 5,000 रुपए कम हो गई है. केटीएम ड्यूक 250 की कीमत में 8,143 रुपए की कमी आई है. 200 ड्यूक की कीमत में 6,774 रुपए की कटौती हुई और 200 ड्यूक आरसी की कीमत 8,111 रुपए घट गई है.
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल