carandbike logo

हीरो डेस्टिनी प्राइम बाज़ार में लॉन्च हुआ, कीमत Rs. 71,499

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hero Destini Prime Launched In India
हीरो डेस्टिनी प्राइम 125 सीसी स्कूटर का किफायती मॉडल है जिसकी कीमत डेस्टिनी 125 XTEC से रु 6,880 कम है.
author

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 27, 2023

हाइलाइट्स

    हीरो ने भारत में डेस्टिनी प्राइम लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत jg 71,499 (एक्स-शोरूम) है, जो डेस्टिनी 125 एक्सटीईसी से रु 6,880 कम है, यानि यह 125 सीसी स्कूटर का ज़्यादा किफायती रुप है. स्कूटर को डेस्टिनी के पुराने मॉडल के समान ही स्टाइल किया गया है और इसमें डेस्टिनी एक्सटीईसी के कुछ फीचर्स नहीं हैं. यह तीन रंग विकल्पों- पर्ल सिल्वर व्हाइट, नेक्सस ब्लू और नोबेल रेड में उपलब्ध है.

    Hero Destini Prime Launched In India 1

    प्राइम में 10 इंच के स्टील व्हील मिलते हैं.
     

    दिखने में, हीरो डेस्टिनी प्राइम स्कूटर की पिछली पीढ़ी जैसा ही लगता है. इसे हैलोजन हेडलैंप मिली हैं जबकि XTEC में एलईडी हेडलैंप लगी हैं. साथ ही आपको ग्रैब-रेल और बॉडी-कलर्ड मिरर भी मिल जाएंगे. प्राइम में 10 इंच के स्टील व्हील मिलते हैं, जबकि XTEC अलॉय व्हील के साथ आता है. इसके अलावा यहां एक डिजिटल एनालॉग स्पीडोमीटर, चार्जिंग पोर्ट और एलईडी गाइड लैंप भी शामिल हैं. स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की कमी है जो XTEC में दी गई है.
    यह भी पढ़ें: 2023 हीरो ग्लैमर भारत में लॉन्च हुई, कीमत ₹ 82,348 से शुरू 
    स्कूटर को अगले टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर मोनोशॉक दिए गए हैं जबकि दोनो पहियों पर ड्रम ब्रेक लगे हैं. यह 124.6 सीसी, एयर-कूल्ड इंजन पर चलता है जो 9 बीएचपी और 10.36 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. हीरो डेस्टिनी प्राइम औसतन 56 किलोमीटर प्रति लीटर का दावा करता है और इसके पेट्रोल टैंक की क्षमता 5 लीटर है.

    Calendar-icon

    Last Updated on August 27, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल