हीरो HF डीलक्स प्रो भारत में रु.73,550 में हुई लॉन्च

हाइलाइट्स
- इसमें कम फ्यूल इंडिकेटर्स वाला डिजिटल स्पीडोमीटर है
- इसमें एलईडी हेडलैंप भी है
- इसमें हीरो का 97.2 सीसी एयर-कूल्ड इंजन लगा है
हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में HF डीलक्स प्रो को रु.73,550 (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है, जो HF डीलक्स i3S वेरिएंट से लगभग रु.2,000 ज़्यादा महंगा है. हीरो HF डीलक्स मॉडल रेंज में नया सबसे महंगा मॉडल, प्रो में कई नए फीचर्स के अलावा कुछ छोटे-मोटे कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं. हालाँकि, मैकेनिकली यह बाकी रेंज जैसा ही है, लेकिन इसमें अभी भी वही 100 सीसी का इंजन लगा हुआ है जो पहले से ही जांचा-परखा है.
यह भी पढ़ें: हीरो विडा VX2 का नाम होगा विडा Z, 1 जुलाई को लॉन्च से पहले बिना ढके दिखी

मोटरसाइकिल में फ्यूल इंडिकेटर के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है
एचएफ डीलक्स प्रो में नए बॉडी ग्राफ़िक्स दिए गए हैं और यह चार रंगों - लाल, नीला, ग्रे और हरा - में उपलब्ध है. मोटरसाइकिल में एक एलईडी हेडलैंप भी है. मोटरसाइकिल में दिए गए अन्य फीचर्स में हीरो की i3S (आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम) तकनीक के अलावा फ्यूल इंडिकेटर वाला एक डिजिटल स्पीडोमीटर भी शामिल है. HF डीलक्स प्रो में दोनों तरफ 18-इंच के अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर लगे हैं.
पार्ट्स की बात करें तो, HF में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर लगे हैं, जबकि ब्रेकिंग का काम दोनों तरफ ड्रम ब्रेक द्वारा किया जाता है. पावरट्रेन की बात करें तो, HF डीलक्स प्रो में हीरो का 97.2 सीसी एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है जो लगभग 7.9 बीएचपी और 8.05 एनएम का टॉर्क बनाता है. यह इंजन चार-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है.