लॉगिन

हीरो करिज्मा XMR प्लांट से बनकर निकला हुई शुरू, डिलेवरी जल्द होगी शुरू

हीरो मोटोकॉर्प ने अपने प्लांट में नई करिज़्मा XMR को बनाना शुरू कर दिया है. मोटरसाइकिल की डिलेवरी जल्द ही शुरू होगी.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 15, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    हीरो मोटोकॉर्प ने अपने प्लांट में बिल्कुल नई करिज़्मा XMR को बनाना शुरू कर दिया है. पहली करिज़्मा XMR को कल प्लांट से बाहर निकाला गया और कंपनी का कहना है कि मोटरसाइकिल की डिलेवरी इसी महीने शुरू हो जाएगी. कोई भी व्यक्ति इस मोटरसाइकिल को ₹3,000 की में बुक कर सकता है. बाइक की शुरुआती कीमत रु. 1.73 लाख (एक्स-शोरूम) है.

     

    यह भी पढ़ें: हीरो करिज्मा XMR 210 भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 1.73 लाख

    Hero Karizma XMR 17

     

    करिज्मा एक्सएमआर हीरो की पहली लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आने वाली मोटरसाइकिल है जो 4-वाल्व डीओएचसी सिलेंडर हेड डिज़ाइन के साथ आती है और यह 9,250 आरपीएम पर 25.15 बीएचपी की ताकत और 7,250 आरपीएम पर 20.4 एनएम का पीक टॉर्क बनाती है, जैसा कि कंपनी का दावा है. सेग्मेंट में उच्चतम शक्ति के आंकड़े हैं. तांबे से बने क्रैंक कवर की विशेषता के साथ, इंजन को स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

    Hero Karizma XMR 11

    हीरो करिज्मा एक्सएमआर में फ्यूल गेज और ओडोमीटर के साथ तापमान, गियर इंडिकेटर और साइड-स्टैंड इंडिकेटर के साथ एक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है. यह समय और तारीख भी दिखाता है. यूनिट में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है.

     

    यह भी पढ़ें: हीरो करिज्मा XMR 210 भारत में हुई लॉन्च, यहां जानें इसकी 5 खासियतें

     

    यह मोटरसाइकिल का बिल्कुल नया मॉडल है और इसमें इंजन के स्ट्रेस्ड मेंबर के साथ स्टील ट्रेलिस फ्रेम मिलता है. बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक के साथ दोनों सिरों पर पेटल डिस्क ब्रेक और स्टैंडर्ड डुअल-चैनल ABS दिया गया है.

     

    अपने प्रतिद्वंद्वियों की बात करें तो यह मोटरसाइकिल बजाज पल्सर F250 और पल्सर RS 200 और सुजुकी जिक्सर SF 250 को कड़ी टक्कर देती है.

    Calendar-icon

    Last Updated on September 15, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें