carandbike logo

हीरो मोटोकॉर्प ने सोमवार से अपने स्कूटरों और मोटरसाइकिलों की कीमतें बढ़ाई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hero MotoCorp Hikes Prices Of Its Scooters And Motorcycles From July 3
औसत मूल्य वृद्धि 1.5 प्रतिशत के दायरे में होगी, हालाँकि यह आंकड़ा मॉडलों के अनुसार अलग हो सकता है.
author

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 3, 2023

हाइलाइट्स

    हीरो मोटोकॉर्प ने सोमवार यानि 3 जुलाई से अपने सभी मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. जबकि औसत मूल्य वृद्धि 1.5 प्रतिशत के आसपास होगी, कंपनी ने यह भी कहा कि यह मॉडल के हिसाब से अलग हो सकती है. कंपनी के मुताबिक इस निर्णय के पीछे कई कारण हैं जिसमें बढ़ती इनपुट लागत भी शामिल है.

    Harley Davidson

    फिल्हाल कंपनी बाज़ार में हार्ले-डेविडसन X440 ला रही है. 

     

    2023 हीरो मोटोकॉर्प के लिए एक अहम साल रहा है क्योंकि इसमें नए सीईओ निरंजन गुप्ता की नियुक्ति के साथ-साथ कई नए वाहन लॉन्च किए गए. कंपनी का अंतिम लॉन्च Xtreme 160r 4V था, जो जून के दूसरे सप्ताह में हुआ था. इस दौरान हीरो ने अपनी आने वाली रणनीति के बारे में भी बताया जिसमें कई नए वाहन लॉन्च करने के अलावा ग्राहकों के लिए अधिक प्रीमियम अनुभव देना शामिल होगा.

    यह भी पढ़ें: परीक्षण के दौरान नज़र आया हीरो मोटोकॉर्प का नया स्कूटर

    फिल्हाल कंपनी बाज़ार में हार्ले-डेविडसन X440 ला रही है. मोटरसाइकिल में 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ऑयल-कूल्ड 440 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजम मिलने की उम्मीद है. X440 4 जुलाई को लॉन्च होगी और इसकी कीमत रु 2.5 लाख और रु 3 लाख के बीच होने की उम्मीद है.

    Calendar-icon

    Last Updated on July 3, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल