carandbike logo

हीरो मोटोकॉर्प ने अब डेस्टिनी 125 स्कूटर के साथ पेश किया हीरो कनेक्ट फीचर

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hero MotoCorp Now Offers Hero Connect On Destini 125 Scooter
हीरो कनेक्ट ऐप के अंतर्गत टॉपल अलर्ट, ट्रिप एनालिसिस, लाइव वाहन ट्रैकिंग, ओ अलर्ट, जिओ फेंस अलर्ट, हीरो लोकेट और स्पीड अलर्ट जैसे कई फीचर्स आते हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 13, 2021

हाइलाइट्स

    हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी प्रचलित स्कूटर डेस्टिनी 125 के साथ हीरो कनेक्ट फीचर पेश किया है. हीरो कनेक्टेड ऐप और इसके फीचर्स खरीदने में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक स्कूटर की ऑन-रोड कीमत के अलावा रु 4,999 अलग से देकर इसका फायदा उठा सकते हैं. हीरो कनेक्ट ऐप के अंतर्गत टॉपल अलर्ट, ट्रिप एनालिसिस, लाइव वाहन ट्रैकिंग, ओ अलर्ट, जिओ फेंस अलर्ट, हीरो लोकेट और स्पीड अलर्ट जैसे कई फीचर्स आते हैं. डेस्टिनी 125 के अलावा हीरो कनेक्ट एक्सट्रीम 160आर, एक्सपल्स 200, प्लेज़र प्लस और प्लेज़र प्लस प्लैटिनम के साथ भी उपलब्ध कराया जा रहा है.

    mn31aeqcप्लैटिनम एडिशन की एक्सशोरूम कीमत रु 72,050 है

    पिछले महीने ही हीरो मोटोकॉर्प ने हीरो डेस्टिनी 125 का प्लैटिनम एडिशन लॉन्च किया है. प्लैटिनम एडिशन की एक्सशोरूम कीमत रु 72,050 है. हीरो मोटोकॉर्प ने डेस्टिनी 125 के प्लैटिनम एडिशन में नया एलईडी गाइड लैंप, प्रिमियम बैजिंग, शीट मैटल बॉडी के साथ ताज़ा लुक देने के लिए नई ब्लैक और क्रोम थीम दी है. कंपनी ने स्कूटर में कोई भी तकनीकी बदलाव नहीं किया है और इसके साथ पहले जैसा 125 सीसी, फ्यूल-इंजैक्टेड इंजन दिया गया है. यह इंजन 7,000 आरपीएम पर 9 बीएचपी और 5,500 आरपीएम पर 10.4 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.

    ये भी पढ़ें : हीरो एक्सपल्स 200, एक्सपल्स 200T और एक्सट्रीम 200S की कीमतों में ₹ 3,000 तक इज़ाफा

    डेस्टिनी 125 प्लैटिनम के साथ हीरो की आई3एस तकनीक दी गई है जिससे इंधन बचता है और स्कूटर के साथ पार्ट डिजिटल, पार्ट ऐनेलॉग स्पीडोमीटर कंसोल दिया गया है. इसके अलावा नए स्पेशल एडिशन को राइड स्टैंड इंडिकेटर और सर्विस ड्यू रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. प्लैटिनम वेरिएंट में क्रोम हैंडलबार और क्रोम मिरर्स दिए गए हैं जिससे इसे रेट्रो लुक मिल सके. स्कूटर के ड्रम ब्रेक शीट मैटल व्हील वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत रु 67,960 है, वहीं इसके ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील वेरिएंट की कीमत रु 71,590 है. इसके अलावा हीरो डेस्टिनी 125 100 मिलियन एडिशन की एक्सशोरूम कीमत रु 73,390 है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय हीरो मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल