carandbike logo

हीरो Mavrick से उठा पर्दा, फरवरी 2024 में होगी कीमतों की घोषणा

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hero MotoCorp Unveils All-New Mavrick; Price Announcement In February 2024
हीरो Mavrick की बुकिंग की शुरुआत और कीमतों की घोषणा फरवरी 2024 में होगी और मोटरसाइकिल की डिलेवरी अप्रैल 2024 में शुरू होने वाली है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 23, 2024

हाइलाइट्स

    हीरो मोटोकॉर्प ने आखिरकार हीरो वर्ल्ड 2024 में अपनी 440 सीसी रोडस्टर मोटरसाइकिल Mavrick को पेश कर दिया है. मोटरसाइकिल को बिल्कुल नई एक्सट्रीम 125R के साथ पेश किया गया था, जहां तक डिजाइन की बात है हार्ली-डेविडसन X440 के समान प्लेटफॉर्म पर बनी, Mavrick डिज़ाइन के मामले में हार्ली X440 से बिल्कुल अलग है. मोटरसाइकिल तीन वैरिएंट और कुल पांच रंग विकल्पों में उपलब्ध होगी. बुकिंग की शुरुआत और कीमत की घोषणा फरवरी 2024 में होगी. मोटरसाइकिल की डिलेवरी अप्रैल 2024 में शुरू होने वाली है.

    Foto Jet 2024 01 23 T125735 351

    मोटरसाइकिल तीन वैरिएंट और कुल पांच रंग विकल्पों में उपलब्ध होगी

     

    देखने में Mavrick  का डिज़ाइन एक बड़े, स्पोर्टी दिखने वाले फ्यूल टैंक और सिल्वर एक्सेंट के साथ एक नियो-रेट्रो रोडस्टर की तरह है. आगे की तरफ, इसमें ट्विन डीआरएल के साथ एक गोल, ऑल-एलईडी हेडलैंप मिलता है. मोटरसाइकिल एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है जिसमें कॉल अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स भी दिये गए हैं. पीछे की ओर, इसमें एच-पैटर्न टेललैंप के साथ स्कूप-आउट सीट मिलती है. मोटरसाइकिल में अलॉय व्हील हैं जो मध्य और महंगे वैरिएंट में डुअल-टोन शेड में पेश किए गए हैं.

    Foto Jet 2024 01 23 T124853 533

    देखने में, Mavrick काफी हद तक नियो-रेट्रो रोडस्टर की तरह लगती है

     

    अन्या पार्ट्स की बात करें तो Mavrick  को टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क सेटअप द्वारा सस्पेंस किया गया है, जो हार्ली-डेविडसन X440 के यूएसडी फोर्क सेटअप से अलग है. दूसरी ओर, रियर में डुअल-शॉक सेटअप है. ब्रेकिंग कर्तव्यों को डुअल चैनल एबीएस द्वारा सहायता मिलती है दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक दिये गए हैं.

     

    यह भी पढ़ें: जल्द लॉन्च होने वाली हीरो Mavrick में मिलेगा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सामने आई झलक

     

    जहां तक इंजन की बात है तो हीरो Mavrick  440 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन के साथ आती है, जो हार्ली-डेविडसन X440 को भी ताकत देता है. मोटर 27 बीएचपी की ताकत और 36 एनएम का टॉर्क पैदा करती है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल