carandbike logo

होंडा टू-व्हीलर 2 अगस्त 2023 पेश करेगी एक नई मोटरसाइकिल

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda 2Wheelers To Unveil New Motorcycle On August 2, 2023
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया 150-160 सीसी सेगमेंट में एक नई प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकिल को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. नया मॉडल हीरो एक्सट्रीम 160R, बजाज पल्सर N160 और टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V को टक्कर देगा.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 28, 2023

हाइलाइट्स

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने हमें 2 अगस्त 2023 को एक नई मोटरसाइकिल के पेश करने के लिए निमंत्रण भेजा है. लॉन्च की जाने वाली मोटरसाइकिल की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, लेकिन यह 150-160 सीसी सेगमेंट में एक नई प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकिल होने की संभावना है. नई मोटरसाइकिल को मौजूदा ब्रांड नाम के तहत लॉन्च किए जाने की संभावना है और हमें उम्मीद है कि इसे 'होंडा SP160' कहा जाएगा.

     

    यह भी पढ़ें: होंडा डियो 125 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत ₹ 83,400 से शुरू

     

    भारत में 160 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट पहले से ही बजाज पल्सर एन160, हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी, टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी जैसी कुछ मोटरसाइकिलों के साथ काफी प्रतिस्पर्धी है. अब, होंडा के पास इस सेगमेंट में पहले से ही एक्स-ब्लेड और यूनिकॉर्न बिक्री पर है और दोनों में 162 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है. सबसे अधिक संभावना है कि नई एसपी 160 में समान इंजन देखने को मिलेगा जो 7,500 आरपीएम पर 13.27 बीएचपी की ताकत और 5,500 आरपीएम पर 14.59 एनएम बनाता है.

    Honda Motorcycle and Scooter India launches OBD 2 compliant 2023 Unicorn

    उम्मीद है कि नई मोटरसाइकिल में सामने टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक जैसे समान साइकिल पार्ट्स मिलेंगे. नई मोटरसाइकिल में डिस्क ब्रेक स्टैंडर्ड रहने की संभावना है. हमारा यह भी मानना ​​है कि नई एसपी 160 में होंडा की अन्य दो 160 सीसी मोटरसाइकिलों के समान फीचर्स की सूची होगी.

     

    जब मोटरसाइकिल की पेश होने की तारीख का खुलासा हो गया है तो हमें उम्मीद है कि होंडा सितंबर 2023 में भारत में त्योहारी सीजन शुरू होते ही नई मोटरसाइकिल लॉन्च कर सकती है.

    Calendar-icon

    Last Updated on July 28, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल