carandbike logo

होंडा एक्टिवा 125 और 2023 एसपी 125 उत्तर प्रदेश में लॉन्च हुए

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda Activa 125 And 2023 SP 125 Launched In Uttar Pradesh
बदली हुई 2023 एक्टिवा 125 और 2023 SP 125 अब उत्तर प्रदेश में बिक्री पर हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 17, 2023

हाइलाइट्स

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज उत्तर प्रदेश में अपने दो नए मॉडल 2023 एसपी125 और एक्टिवा125 की उपलब्धता की घोषणा की है. एक्टिवा 125 की कीमतें स्कूटर के ड्रम वैरिएंट के लिए ₹79,798 से शुरू होती हैं और स्मार्ट वैरिएंट के लिए ₹88,971 तक जाती हैं. इसके अलावा 2023 एसपी 125 ड्रम वैरिएंट के लिए कीमत ₹84,957 से शुरू होता है, जबकि डिस्क वैरिएंट की कीमत ₹88,957 तय की गई है. ऊपर दी गई सभी कीमतें एक्स-शोरूम, लखनऊ की हैं.

    Honda SP 125 2022 07 28 T05 46 43 655 Z

    एक्टिवा 125 और 2023 एसपी 125 दोनों को ताकत देने वाला BS-6 OBD2 कंप्लाएंट 125 सीसी PGM-FI मोटर है. 2023 एसपी 125 में एलईडी हेडलाइट्स, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, चौड़ा 100 मिमी रियर टायर, 5-स्पोक अलॉय व्हील और 5-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन जैसी कई विशेषताएं हैं. 2023 एसपी 125 दो वैरिएंट (ड्रम और डिस्क) और पांच रंगों (ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, इंपीरियल रेड मेटैलिक, पर्ल सायरन ब्लू और न्यू मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक) में उपलब्ध होगी.

    2023 Honda Activa125 Rebel Red Metallic

    एक्टिवा 125 ने भारत में अपने लिए काफी प्रतिष्ठा प्राप्त की है और वर्तमान में यह एक घरेलू नाम है. 2023 के लिए होंडा ने न केवल मोटर को और अधिक परिष्कृत बनाने के लिए ट्वीक किया, बल्कि ऑटोमेकर ने स्मार्ट रिसर्च, स्मार्ट अनलॉक, वाहन स्टार्ट और एलईडी हेडलाइट्स जैसे कई अन्य फीचर्स के साथ होंडा स्मार्ट की जैसी सुविधाओं की एक पूरी श्रृंखला भी जोड़ी है, फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्यूल-एफिशिएंट टायर्स, और आइडलिंग स्टॉप सिस्टम भी मिलता है. एक्टिवा 125 चार वेरिएंट्स (स्मार्ट, डिस्क, ड्रम अलॉय और ड्रम) और पांच कलर ऑप्शन्स (पर्ल नाइट स्टार्ट ब्लैक, हैवी ग्रे मैटेलिक (ड्रम वेरिएंट में उपलब्ध नहीं), रिबेल रेड मैटेलिक, पर्ल प्रेशियस व्हाइट और मिड नाइट ब्लू मैटेलिक)  में उपलब्ध होगा.

    Calendar-icon

    Last Updated on April 17, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल