carandbike logo

होंडा अमेज, सिटी, एलिवेट पर अगस्त 2025 में मिल रही रु.1.22 लाख तक की छूट

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda Amaze, City, Elevate Available With Discounts Of Up To Rs 1.22 Lakh In August 2025
एलिवेट एसयूवी पर सबसे ज्यादा रु.1.22 लाख तक के लाभ दिए जा रहे हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 8, 2025

हाइलाइट्स

  • सिटी सेडान पर रु.77,200 तक के लाभ मिल रहे हैं
  • अमेज सेडान रु.1.07 लाख तक कम में मिल सकती है
  • लाभ स्टॉक की उपलब्धता और डीलरशिप के अनुसार अलग-अलग होंगे

होंडा कार इंडिया अपने ग्रेट इंडिया फेस्ट अभियान के तहत अपने मॉडल पोर्टफोलियो पर कई तरह की छूट दे रही है. सिटी सेडान अब ₹1.07 लाख तक कम कीमत पर, अमेज ₹77,200 तक कम कीमत पर, और एलिवेट पर ₹1.22 लाख तक की छूट मिल रही है. ये लाभ नकद छूट, एक्सचेंज ऑफर और कॉर्पोरेट ऑफर के रूप में दिए जाएँगे. हालाँकि, ध्यान दें कि ये लाभ डीलरशिप और स्टॉक की उपलब्धता के अनुसार अलग-अलग होंगे.

 

यह भी पढ़ें: पहली होंडा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 2 सितंबर को होगी पेश

 

होंडा के पोर्टफोलियो में फिलहाल तीन गाड़ियाँ शामिल हैं - एलिवेट, सिटी और अमेज़. हालाँकि, कंपनी के पास अभी भी पिछली पीढ़ी की अमेज़ भी मौजूद है, जो वर्तमान में तीसरी पीढ़ी की अमेज़ की तुलना में काफी कम कीमत पर उपलब्ध है.

Honda Amaze Image 62

नई पीढ़ी की अमेज होंडा कार्स इंडिया का सबसे नया मॉडल है

 

कंपनी ने भारत में सबसे हालिया लॉन्च सिटी स्पोर्ट किया था, जो सिटी सेडान का एक स्पेशल एडिशन है और इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. इस साल की शुरुआत में, कंपनी ने सिटी ई:एचईवी हाइब्रिड पर भी भारी (लगभग रु1 लाख ) की छूट दी थी, जिससे इसकी कीमत घटकर रु.19.89 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई थी.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल